होम / मीडिया फोरम / ‘समझना होगा कि 3 रुपए में एक अखबार छापना और घर भिजवाना कितना कठिन है’
‘समझना होगा कि 3 रुपए में एक अखबार छापना और घर भिजवाना कितना कठिन है’
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी मासिक पत्रिका ‘संवेद’ के संपादक किशन कालजयी को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पत्रिकारिता में अहम योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘जो मीडिया जनपक्षीय सरोकार नहीं रखता है, वह समाज में गहरी पैठ नहीं बना
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी मासिक पत्रिका ‘संवेद’ के संपादक किशन कालजयी को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पत्रिकारिता में अहम योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘जो मीडिया जनपक्षीय सरोकार नहीं रखता है, वह समाज में गहरी पैठ नहीं बना पाता है। किसी विचार से देश नहीं बदला जा सकता है, लेकिन विचारों को जीने से समाज में बदलाव आता है। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान आर्थिक युग में साहित्यिक पत्र-पत्रिका का प्रकाशन बेहद कठिन और चुनौती भरा है, क्योंकि आज लोकतंत्र पर बाजार का कब्जा हो चुका है। ‘मीडिया विमर्श’ द्वारा हर साल दिए जाने वाले इस सम्मान में उन्हें ग्यारह हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला थे। अपने संबोधन में कालजयी ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया ने जब-जब सच को उजागर करने का प्रयास किया उस पर उंगली उठायी गई, और कथित पीत पत्रकारिता के दौर में मीडिया बदनाम भी हुआ, परन्तु समाज को यह सच भी समझना होगा कि तीन रुपए में एक समाचार पत्र छापना और घर भिजवाना कितना कठिन है। बिना विज्ञापन व आर्थिक संसाधन के यह कार्य बेहद कठिन है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने कहा कि विचारों को उत्पन्न करना एक बड़ा काम है। विचार साहित्य से ही जन्म लेता है भले उसका माध्यम नाटक, पत्र-पत्रिका या जीवनी आदि हो। विचारों की उत्पत्ति प्रसव वेदना की तरह है। समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा, कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, पत्रकार धमेन्द्र मोहन पंत, प्रवक्ता डॉट कॉम के संपादक संजीव सिन्हा, दूरदर्शन के सलाहकार भारतभूषण समेत तमाम पत्रकार और अतिथिगण मौजूद थे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स