होम / मीडिया फोरम / उपराष्ट्रपति ने अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री को दिया ये सम्मान
उपराष्ट्रपति ने अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री को दिया ये सम्मान
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री को तेरहवें शैलीकार प्रभाकर सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने आधिकारिक निवास पर एक समारोह के दौरान दिया। विनोद अग्निहोत्री को यह सम्मान लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता जगत में अहम योगदान के लिए दिया गया है। पत्रकार, ल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री को तेरहवें शैलीकार प्रभाकर सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने आधिकारिक निवास पर एक समारोह के दौरान दिया। विनोद अग्निहोत्री को यह सम्मान लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता जगत में अहम योगदान के लिए दिया गया है। पत्रकार, लेखक और पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर' की याद में पिछले 13 साल से यह सम्मान पत्रकारिता और कला जगत की हस्तियों को दिया जाता है। इस मौके पर हामिद अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता के लिए यह एक बड़ी शर्त है कि जो लिखा जा रहा है वह विश्वसनीय और सच हो। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत ने संविधान बनाया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अहम स्थान दिया लेकिन इस पर ध्यान देना आवश्यक है कि क्या हमारे देश में पत्रकारिता की दिशा और दशा ठीक है? वहीं इस दौरान विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम से जो विचारधारा निकली है और जिसकी पुष्टि भारत के संविधान ने किया है, मैं उसका पालन करता हूं। यह विचारधारा धर्मनिरपेक्षता और समरसता की पक्षधर है। लेकिन जब मैं पत्रकारिता करता हूं तो कोशिश करता हूं यह विचारधारा मेरे लेखन में हावी न होने पाए और मैं तटस्थ रहूं।’ उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता में आने के लिए उनका चयन राजेंद्र माथुर ने किया था और उनके साथ काम करने का मौका भी उन्हें मिला। इसके बाद वे आलोक मेहता तक कई संपादकों के साथ काम कर चुके हैं और मानते हैं कि पत्रकारिता को निष्पक्ष होना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति आदित्य शास्त्री भी मौजूद थे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स