होम / मीडिया फोरम / पाकिस्तान में वरिष्ठ पत्रकार को सरेआम मारी गोली, हुई मौत
पाकिस्तान में वरिष्ठ पत्रकार को सरेआम मारी गोली, हुई मौत
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार के मारे जाने की खबर है। उत्तर पश्चिमी जनजातीय क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक उर्दू दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार की उस समय हत्या कर दी, जब वह खबर पख्तूनख्वा में टैंक जिले के डिबरा इलाके में बाइक से कहीं जा रहे थे। यह इलाका दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी की सीमा से सटा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार के मारे जाने की खबर है। उत्तर पश्चिमी जनजातीय क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक उर्दू दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार की उस समय हत्या कर दी, जब वह खबर पख्तूनख्वा में टैंक जिले के डिबरा इलाके में बाइक से कहीं जा रहे थे। यह इलाका दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी की सीमा से सटा है। पुलिस के मुताबिक, पत्रकार जमान महसूद को पांच गोलियां लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें डेरा इस्माइल खान के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस को भी इस हत्या के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पाया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स