होम / मीडिया फोरम / मीडिया फेलोशिप के लिए इन सात पत्रकारों का हुआ चयन...
मीडिया फेलोशिप के लिए इन सात पत्रकारों का हुआ चयन...
इन्क्लूसिव मीडिया- यूएनडीपी फेलोशिप 2015 के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के सात पत्रकारों का चयन किया गया है। ये पत्रकार दिल्ली, चंडीगढ़, झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के हैं। चयनित पत्रकार अपने हाशिए के समुदायों के बीच कुछ समय बिताएंगे और इन समुदायों की चिंता और सरोकारों को रेखांकित करने के प्रयास करेंगे, जिन्हें व्यापक कवरेज और लोगो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
इन्क्लूसिव मीडिया- यूएनडीपी फेलोशिप 2015 के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के सात पत्रकारों का चयन किया गया है। ये पत्रकार दिल्ली, चंडीगढ़, झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के हैं। चयनित पत्रकार अपने हाशिए के समुदायों के बीच कुछ समय बिताएंगे और इन समुदायों की चिंता और सरोकारों को रेखांकित करने के प्रयास करेंगे, जिन्हें व्यापक कवरेज और लोगों की नजर में लाना जरुरी है। फेलोशिप के अंतर्गत समाचारों को एकत्र करने, यात्रा तथा अन्य आकस्मिक खर्च के एवज में अधिकतम 150,000 की राशि भरपाई के रुप में दी जाएगी। फेलोशिप के लिए अभ्यर्थियों का चयन एक निर्णायक मंडल ने किया जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया के मीडिया, कल्चर एंड गवर्नेंस विभाग के प्रोफेसर विबोध पार्थसारथी, द वायर के संस्थापक संपादक व ‘द हिंदू’ और ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ के पूर्व कार्यकारी संपादक एम.के. वेणु, शिव नदार यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय दांडेकर, हेडलाइंस टुडे के पूर्व चैनल हेड व वरिष्ठ पत्रकार एस.श्रीनिवासन और यूएन कोअर्डिनेशन एडवाइजर राधिका कौल बत्रा शामिल थे। फेलोशिप के लिए जिन पत्रकारों का नाम चयनित किया गया है उनके शोध-प्रस्ताव का संक्षिप्त विवरण निम्न है: 1. भरत डोगरा, स्वतंत्र पत्रकार (बुंदेलखंड क्षेत्र में कृषि-संकट, किसान-आत्महत्या तथा जीविका के मुद्दे पर केंद्रित शोध-प्रस्ताव) 2. कुणाल देव, प्रभात खबर, जमशेदपुर (पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले तथा सरायकेला खरसांवा क्षेत्र में काल्हान वन-प्रांतर के गांवों के हाशिएकरण पर केंद्रित अध्ययन) 3. सौरभ दुग्गल, हिन्दुस्तान टाइम्स, मोहाली (हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, जिन्द तथा कुरुक्षेत्र में सामाजिक उत्थान, आर्थिक परिवर्तन तथा महिला सशक्तीकरण में खेलों की भूमिका पर केंद्रित अध्ययन) 4. सराह हफीज, द इंडियन एक्सप्रेस (पश्चिम बंगाल के जंगल महल इलाके से संबंधित जीविका और खाद्य सुरक्षा के मसले पर केंद्रित अध्ययन) 5. आलोक पुतुल , www.raviwar.com (छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायगढ़ तथा जांजगिर-चंपा इलाके में धान की खेती से जुड़े संकट और इसका इलाके के समुदायों की जीविका पर असर से संबंधित अध्ययन) 6. अनुशी अग्रवाल – आजतक/इंडिया टुडे (टीवी टुडे नेटवर्क) में संवाददाता तथा असिस्टेंट प्रोड्यूसर और देवीलीना बोस – कंसल्टेंन्ट एमएआरएए (सामुदायिक रेडियो की मिल्कियत से संबंधित अध्ययन)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स