होम / मीडिया फोरम / अब रेडियो के जरिए शिवराज सिंह चौहान करेंगे किसानों से बात
अब रेडियो के जरिए शिवराज सिंह चौहान करेंगे किसानों से बात
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अब उस कतार में शामिल हो जाएंगे जो आकाशवाणी के माध्यम से जनता से सीधे संपर्क कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनका हाल जानेंगे। वह रेडियो के जरिए प्रदेशवासियों से बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के तीसरे नेता हैं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अब उस कतार में शामिल हो जाएंगे जो आकाशवाणी के माध्यम से जनता से सीधे संपर्क कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनका हाल जानेंगे। वह रेडियो के जरिए प्रदेशवासियों से बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के तीसरे नेता हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह 'रमन की गोठ' के जरिए आमजन से बात करते आ रहे हैं। शिवराज सिंह ने मंगलवार को अधिकांश समाचार पत्रों में इसका इश्तहार भी दिया है, जिसके मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आकाशवाणी केन्द्र (भोपाल) के माध्यम से 28 अक्टूबर को किसानों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम शाम छह से सात बजे तक विविध भारती सहित राज्य के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। 'मुख्यमंत्री की बात किसानों के साथ' नामक इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से किसान सीधे बात कर सकेंगे। मुख्यमंत्री से बात भोपाल के आकाशवाणी केंद्र के फोन नंबर 2660902 और 2660903 पर की जा सकेगी। भोपाल के बाहर के किसान भोपाल का एसटीडी कोड 0755 लगाकर बात कर सकेंगे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स