होम /
मीडिया फोरम /
सारा समाज अब ‘सोशल जर्नलिस्ट’ की भूमिका में आ गया है...
सारा समाज अब ‘सोशल जर्नलिस्ट’ की भूमिका में आ गया है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘मीडिया में डूबे व्यक्तियों को मीडिया की अच्छाई दिखती है बुराई नहीं।’ एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ये कहा ‘आजतक’ के जाने-माने टीवी पत्रकार राकेश उपाध्याय ने।
आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में ‘पत्रकारिता में सोशल मीडिया के इस्तेमाल और उसक
समाचार4मीडिया ब्यूरो
8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘मीडिया में डूबे व्यक्तियों को मीडिया की अच्छाई दिखती है बुराई नहीं।’ एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ये कहा ‘आजतक’ के जाने-माने टीवी पत्रकार राकेश उपाध्याय ने।
आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में ‘पत्रकारिता में सोशल मीडिया के इस्तेमाल और उसके उपयोग’ के विषय पर बात करते हुए राकेश ने बताया कि आज सोशल मीडिया सबके हाथ का हथियार बन गया है। आप अगर समाज की भावनाओं को या सच को छुपाएंगे या नष्ट करेंगे, तो अब ये अस्वीकार्य है और ये बात इस समाज ने सोशल मीडिया के जरिए बता दी है। सारा समाज अब ‘सोशल जर्नलिस्ट’ की भूमिका में आ गया है और ‘सिटीजन जर्नलिस्ट’तो पुराना शब्द हो गया है और आगे चलकर ये एडिटर की तरह इसकी भूमिका भी तय करेंगा। सोशल जर्नलिस्ट अब ‘सोशल जूरिस्ट’ भी है वो क्योंकि उसके हाथ में हथियार है।
जेएनयू का ताजा उदाहरण देते हुए राकेश ने कहा कि देश की तमाम मीडिया दिल्ली में है और जेएनयू में पिछले दो-तीन सालों से जो कुछ भी हो रहा था, सबकी जानकारी में था लेकिन इस पर नजर किसी की नहीं गई और न ही किसी ने रिपोर्टर भेजा। लेकिन जब इस विषय को सोशल मीडिया ने उछाल दिया तो इसका पता चल गया। इसी तरह मालदा की भी घटना को मीडिया ने उठाया।
मीडिया की भूमिका बहुत खास है क्योंकि जो देश में हो रहा है, उसे छिपाना नहीं बल्कि बताना है और जिसे अभी तक छुपाया जा रहा था उसका खेल अब सोशल मीडिया ने खत्म कर दिया है। और इसलिए हर चैनल-अखबार में अब सोशल मीडिया एडिटर आ गए और यहां अब सोशल मीडिया की एक अलग टीम काम करती है।
सोशल मीडिया के लाभ के बारे में बताते हुए राकेश ने कहा कि खबरों के सभी स्रोत भी सोशल मीडिया पर हैं। इसलिए आज जो पत्रकार बनना चाहते हैं उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि वे अपने स्तर से खबर कैसे लाएं क्योंकि सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष भी है, विपक्ष भी है और खबर देने वाला भी है। उन्होंने कहा कि यदि आप जागृत दिमाग से सोशल मीडिया को फॉलो करते हैं तो यहां से बहुत सारी खबरें मिल जाती हैं। यहां खबरों को क्रॉसचेक करने का मौका भी मिलता है और तमाम पक्षों को सुनने का मौका भी मिलता है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में नौकरी की बड़ी खोज है। इसलिए सोशल मीडिया पत्रकारों के लिए करियर बनाने का बहुत बड़ा अवसर है। देश और दुनिया की पत्रकारिता में बहुत बदलाव हो रहे हैं वह भी सोशल मीडिया की वजह से है। सोशल मीडिया ने सरकार को भी बदला है और मीडिया को भी। आज आप किसी नेता, बिजनेसमैन, प्रधान, प्रशासनिक अधिकारी आदि के लिए उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज संभाल सकते हैं। आजकल सबको सोशल मीडिया पर अपने पेज या अकाउंट को मैनेज करने वालों की जरूरत है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुकपेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स