होम / मीडिया फोरम / मंत्री पिता के इशारे पर बेटे ने मारी पत्रकार को गोली, हालत नाजुक
मंत्री पिता के इशारे पर बेटे ने मारी पत्रकार को गोली, हालत नाजुक
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाहुबली नेताओं के आगे कानून-व्यवस्था लाचार हो गई है। इस बार आरोप राज्य मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव के बेटे राकेश यादव पर है। राकेश पर अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ पत्रकारों पर हमला करने का आरोप लगा है। इस हमले में एक स्थानीय पत्रकार राकेश सिंह की हालत नाजुक बनी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाहुबली नेताओं के आगे कानून-व्यवस्था लाचार हो गई है। इस बार आरोप राज्य मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव के बेटे राकेश यादव पर है। राकेश पर अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ पत्रकारों पर हमला करने का आरोप लगा है। इस हमले में एक स्थानीय पत्रकार राकेश सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। पत्रकार राकेश को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत नाज़ुक होने के चलते उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ और पत्रकारों के जख्मी होने की खबर है। चश्मदीदों की मानें तो मंत्री के बेटे राकेश यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने कथित तौर पर ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार श्याम कुमार जायसवाल की पत्नी के पक्ष में वोट डलवा रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 12 बजे राकेश यादव ने एक महिला वोटर से जबरन वोट डलवाने की कोशिश की। यह हंगामा सुनकर वहां मौजूद पत्रकार भी पहुंच गए और हैंडीकैम से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। चश्मदीद का आरोप है कि यह देखकर मंत्री एस.पी. यादव भड़क उठे और उन्हीं के इशारे पर उनके बेटे राकेश यादव ने अपनी रिवॉल्वर पत्रकारों पर तान दी। फिर उन्होंने अपने समर्थकों को पत्रकारों पर हमले के लिए उकसाया और लाठी, डंडा, सरिया चलने लगा। इस बीच सभी पत्रकार जान बचा कर इधर उधर भागने लगे कि तभी मंत्री पुत्र ने रिवॉल्वर से स्थानीय पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक पर फायर कर दिया। राकेश खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गए, जिसके बाद उन्हें बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत नाज़ुक होने के चलते उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। घायल अवस्था में ही राकेश सिंह ने नगर कोतवाली इंचार्ज मधुर मिश्रा पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। वहीं यूपी प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर राज्यमंत्री के इशारे पर उनके पुत्र और सपाइयों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री के सामने उठाया जाएगा। साथ ही गृहमंत्री से देश में पत्रकारों पर हो रहे हमले और उत्पीड़न पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की जाएगी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स