होम / मीडिया फोरम / बिना इंटरनेट के अब फोन पर भी देख सकेंगे टीवी प्रोग्राम्स
बिना इंटरनेट के अब फोन पर भी देख सकेंगे टीवी प्रोग्राम्स
समाचार4मीडिया ब्यूरो डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ऑपरेटर टाटा स्काई ने नया set-top box (STB) लॉन्च किया है। इसमें रिकार्डिंग की क्षमता तो होगी ही साथ ही यह Wi-Fi dongle के साथ भी आया है। इसकी मदद से सब्सक्राइबर्स रिकार्डेड कंटेंट को स्मार्टफोंस व टैबलेट्स पर ऑफलाइन कभी भी देख सकते हैं वह भी बगैर इंटरनेट डाटा खर्च किए। भारत में इस तर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ऑपरेटर टाटा स्काई ने नया set-top box (STB) लॉन्च किया है। इसमें रिकार्डिंग की क्षमता तो होगी ही साथ ही यह Wi-Fi dongle के साथ भी आया है। इसकी मदद से सब्सक्राइबर्स रिकार्डेड कंटेंट को स्मार्टफोंस व टैबलेट्स पर ऑफलाइन कभी भी देख सकते हैं वह भी बगैर इंटरनेट डाटा खर्च किए। भारत में इस तरह की यह पहली टेक्नोलॉजी है। यह सुविधा अब पूरे देश मे उपलब्ध है। 500GB स्टोरेज वाला यह नया प्रोडक्ट 9,300 रुपये में Wi-Fi dongle के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है और जो टाटा स्काई के मौजूदा ग्राहक है वे इस सुविधा का लाभ समान्य शुल्क 7890 रुपए देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स