होम / मीडिया फोरम / इस बड़े न्यूज चैनल ने पूरे किए दस साल
इस बड़े न्यूज चैनल ने पूरे किए दस साल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अंग्रेजी के प्रमुख न्यूज चैनल टाइम्स नाउ (Times Now) ने दस साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दस साल के सफर में टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के प्रेजिडेंट (न्यूज) और एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने इसे देश की आवाज बना दिया है। वर्ष 2005 से पहले चैनल की लॉन्चिंग से पूर्व अरनब गोस्वामी ने बताया था कि टाइम्स ग्रुप क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अंग्रेजी के प्रमुख न्यूज चैनल टाइम्स नाउ (Times Now) ने दस साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दस साल के सफर में टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के प्रेजिडेंट (न्यूज) और एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने इसे देश की आवाज बना दिया है। वर्ष 2005 से पहले चैनल की लॉन्चिंग से पूर्व अरनब गोस्वामी ने बताया था कि टाइम्स ग्रुप का न्यूज चैनल न्यूज रिपोर्टिंग बिजनेस के नियमों को बदलने जा रहा है और उनकी बात सही साबित हुई। टाइम्स नाउ ने वही कर दिखाया जो अरनब गोस्वामी ने कहा था। वर्ष 2006 में जब कुरुक्षेत्र में पांच साल का प्रिंस नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया था तब मात्र पांच महीने पुराने इस चैनल ने ऐसी रिपोर्टिंग की जो इससे पहले भारतीय न्यूज इंडस्ट्री में नहीं देखी गई थी। 48 घंटे तक लगातार चले ऑपरेशन में भारतीय सेना ने प्रिंस को सकुशल बाहर निकाल लिया था। टाइम्स नाउ ऐसे समय में शुरू हुआ था जब अंग्रेजी समाचार चैनल अपने शुरुआती चरण में थे। उस समय डॉ: प्रनय राय का एनडीटीवी NDTV 24x7 बेताज बादशाह था। टाइम्स नाउ को शुरुआती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसने हार नहीं मानी और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस चैनल पर ‘द न्यूज ऑवर’ (The Newshour) देश में सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने वाला न्यूज कार्यक्रम बना हुआ है। टाइम्स नाउ टैम पैनल में लीडर बना हुआ था और अब यह बार्क पैनल में भी सबसे आगे है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स