होम / मीडिया फोरम / 'चाइल्ड सर्वाइवल मीडिया अवॉर्ड' से सम्मानित हुए ये दस पत्रकार...
'चाइल्ड सर्वाइवल मीडिया अवॉर्ड' से सम्मानित हुए ये दस पत्रकार...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ‘चाइल्ड सर्वाइवल मीडिया अवॉर्ड 2014-15’ से दस पत्रकारों को सम्मानित किया गया है, जिनमें आउटलुक के विशेष संवाददाता कुमार पंकज, टेलिग्राफ से जुड़े गौतम सरकार, टाइम्स ऑफ इंडिया की शैल्वी शारदा, कैच न्यूज की श्रेया मोहन, स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत दूबे, आभा शर्मा, शक्तिधर पांडेय, नेहा राठी, राखी घोस, रेजी जोसे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ‘चाइल्ड सर्वाइवल मीडिया अवॉर्ड 2014-15’ से दस पत्रकारों को सम्मानित किया गया है, जिनमें आउटलुक के विशेष संवाददाता कुमार पंकज, टेलिग्राफ से जुड़े गौतम सरकार, टाइम्स ऑफ इंडिया की शैल्वी शारदा, कैच न्यूज की श्रेया मोहन, स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत दूबे, आभा शर्मा, शक्तिधर पांडेय, नेहा राठी, राखी घोस, रेजी जोसेफ और दो फोटो जर्नलिस्ट नतीशा मलिक और चंदन खन्ना का नाम शामिल है। इन प्रतिभागियों को यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन ने इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। उल्लेखनीय है कि ‘सेव द चिल्ड्रेन और नेशनल फांउडेशन फॉर इंडिया’ की ओर से इन सभी प्रतिभागियों का चयन चाइल्ड सर्वाइवल मीडिया फेलोशिप के तहत किया गया था, जिसमें सभी प्रतियोगियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में बच्चों और उनसे जुड़े स्वास्थ्यम समस्याओं को लेकर आठ महीने तक शोध किया। गौतम सरकार ने बिहार में लाल आतंक के साए में बचपन के विषय पर शोध किया। वहीं कुमार पंकज का विषय था गाजीपुर जिले में बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्यक समस्या। शैल्वी शारदा ने जहां बच्चों को मातृत्व सुख और उससे जुड़ी समस्याओं को अपने अध्ययन का विषय बनाया था, तो वहीं प्रशांत दुबे सहरिया आदिवासी समाज से जुड़ी समस्याओं को केंद्र में रखकर शोध कार्य किया। आभा शर्मा ने बच्चों और मां को मिलने वाले पौष्टिक आहार को अपना विषय बनाया। वहीं श्रेया मोहन ने शहरों में रहने वाले बच्चों के सेहत से जुड़े मुद्दों को उठाया। राखी घोष ने उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में बच्चों के हेल्थ संबंधी समस्या को उठाया तो, रेजी जोसफ का विषय था चाइल्ड डेथ हंट्स अट्टापठी हिल्स, शक्तिधर पांडेय ने झारखंड में आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर अध्ययन किया। फोटो जर्नलिस्ट नतीशा मलिक का विषय था ‘लाइफ ऑन द एज’ और अमित खन्ना का विषय था किड्स ऑन ट्रैक। इन सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विषयों में अध्ययन करके इससे जुड़े तथ्यों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान फोटो जर्नलिस्टों द्वारा खीचे गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सिदार्थ वरदराजन ने किया। इस अवसर पर नेशनल फांउडेशन फॉर इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमिताभ बेहर, मिनी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
टैग्स