होम / मीडिया फोरम / जानिए क्यों, अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी Sms पड़ता है महंगा
जानिए क्यों, अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी sms पड़ता है महंगा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अगर आप अंग्रेजी के बजाय हिंदी में मैसेज भेजते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं, क्योंकि मोबाइल कंपनियां हिंदी एसएमएस पर ज्यादा पैसे वसूल करती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में एसएमएस संदेश में ज्यादा की स्ट्रोक यानी मात्रा लगाने के लिए ज्याद बटन इस्तेमाल होते हैं। अब इस मुद्दे को संस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अगर आप अंग्रेजी के बजाय हिंदी में मैसेज भेजते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं, क्योंकि मोबाइल कंपनियां हिंदी एसएमएस पर ज्यादा पैसे वसूल करती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में एसएमएस संदेश में ज्यादा की स्ट्रोक यानी मात्रा लगाने के लिए ज्याद बटन इस्तेमाल होते हैं। अब इस मुद्दे को संसद में भी उठाया गया और इस पर सरकार से जरूरी कदम उठाकर हिंदी में संदेश भेजने पर आधा शुल्क लेने की मांग की गई, क्योंकि अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में मैसेज भेजना समाज के एक बड़े तबके के लिए सुविधाजनक होता है। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने चलते संसद में इस मांग को सांसद पी.पी. चौधरी ने उठाया। उन्होंने कहा कि मोबाईल नेटवर्क कंपनियों को निर्देश देकर हिंदी भाषा में लिखे जाने वाले एसएमएस शुल्क को आधा किया जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल कंपनियों द्वारा संदेश सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं के लिए समान शुल्क वसूल किया जाता है लेकिन हिंदी भाषा में ज्यादा की स्ट्रोक काम में लिए जाने के कारण उसका शुल्क ज्यादा वसूला जाता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इस सुविधा के फायदे के लिए ज्यादा धनराशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में यदि सरकार मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को इस तरह के निर्देश दे कि हिंदी भाषा में लिखे जाने वाले एसएमएस का शुल्क आधा वसूला जाए तो लोगों को इसका ज्यादा फायदा होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स