होम / मीडिया फोरम / पत्रकार वर्तिका नंदा ने 'तिहाड़' के बाद अब 'डासना जेल' पर चलाई यूं अपनी कलम
पत्रकार वर्तिका नंदा ने 'तिहाड़' के बाद अब 'डासना जेल' पर चलाई यूं अपनी कलम
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘दिन बदलेंगे यहां भी, पिघलेंगी ये सलाखें भी, ढह जाएंगी ये दीवारें, होंगी अपनी कुछ मीनारें, टूटे फिर भी आस ना, ये है अपना डासना’ दरअसल ये चंद लाइनें किसी फिल्मी सॉन्ग की नहीं बल्कि डासना जेल का थीम सॉन्ग है, जिसे जेल सुधार विशेषज्ञ के तौर पर अपनी खास पहचान बना चुकीं पत्रकार वर्तिका नंदा ने ‘वेलेनटाइन डे’ क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘दिन बदलेंगे यहां भी, पिघलेंगी ये सलाखें भी, ढह जाएंगी ये दीवारें, होंगी अपनी कुछ मीनारें, टूटे फिर भी आस ना, ये है अपना डासना’ दरअसल ये चंद लाइनें किसी फिल्मी सॉन्ग की नहीं बल्कि डासना जेल का थीम सॉन्ग है, जिसे जेल सुधार विशेषज्ञ के तौर पर अपनी खास पहचान बना चुकीं पत्रकार वर्तिका नंदा ने ‘वेलेनटाइन डे’ के मौके पर गाजियाबाद की डासना जेल में रिलीज किया। इस थीम सॉन्ग को वर्तिका नन्दा ने लिखा है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इस गाने को जेल की उसी ऐतिहासिक दीवार के सामने शूट किया गया है जिसे जेल के चार बंदियों ने तिनका-तिनका डासना की थीम पर बनाया था। इस गाने पर पिछले कई महीनों से काम हो रहा था। इस गाने को संगीतबद्ध जेल के बंदी शहजाद ने अपनी टीम के साथ किया। करीब 9 मिनट का यह विडियो यू-ट्यूब पर उपलब्ध कर दिया गया है। गौरतलब है कि तिनका तिनका भारतीय जेलों पर वर्तिका की एक अनूठी श्रृंखला का नाम है जिसमें वे हर बार किसी एक जेल पर काम करेंगी। वे मीडिया और साहित्य के जरिए महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से 2014 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन में स्त्री-शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। 2013 में विमला मेहरा के साथ संपादित उनकी किताब तिनका तिनका तिहाड़ का विमोचन तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने किया था। यह किताब लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्डस में शामिल है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।टैग्स