होम / मीडिया फोरम / टाइम्स इंटरनेट ने खबरों के लिए लॉन्च किया नया एप समायम (Samayam)
टाइम्स इंटरनेट ने खबरों के लिए लॉन्च किया नया एप समायम (Samayam)
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टाइम्स ऑफ इंडिया समूह (Times of India Group) की डिजिटल कंपनी टाइम्स इंटरनेट (TIL) ने लोगों को न्यूज, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट सामग्री उपलब्ध कराने के लिए समायम (Samayam) नामक एप की शुरुआत की है। यह तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में लोगों को उपलब्ध होगा। दरअसल, आमतौर पर लोगों को उनकी अपनी भाषा में अ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टाइम्स ऑफ इंडिया समूह (Times of India Group) की डिजिटल कंपनी टाइम्स इंटरनेट (TIL) ने लोगों को न्यूज, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट सामग्री उपलब्ध कराने के लिए समायम (Samayam) नामक एप की शुरुआत की है। यह तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में लोगों को उपलब्ध होगा। दरअसल, आमतौर पर लोगों को उनकी अपनी भाषा में अच्छा कंटेंट नहीं मिल पाता है, इसलिए समायम को शुरू किया गया है ताकि लोग अपनी भाषा में बेहतर कंटेंट से वंचित न रहें और उन्हें एक भरोसेमंद प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके। समायम की लॉन्चिंग के साथ ही टाइम्स इंटरनेट की पहुंच अब आठ भाषाओं में हो गई है। इनमें अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी और बांग्ला भाषा शामिल हैं। एंड्रॉयड एप के रूप में समायम मोबाइल के साथ डेस्कटॉप पर भी लोगों के लिए उपलब्ध है। समायम की लॉन्चिंग के मौके पर टाइम्स नेटवर्क के प्रमुख (न्यूज बिजनेस) पुनीत गुप्त ने कहा, ‘समायम की शुरुआत को लेकर हम बहुत रोमांचित हैं। भारत में मोबाइल पर मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। हमें उम्मीद है कि विभिन्न भाषाओं और प्लेटफार्म पर हम लाखों भारतीयों की पहली पसंद बन जाएंगे।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स