होम / मीडिया फोरम / आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अखबार के खिलाफ रैली प्रदर्शन
आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अखबार के खिलाफ रैली प्रदर्शन
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो</strong> छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले से प्रकाशित होने वाले अखबार 'पत्रिका' ने आदिवासी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर आदिवासी समाज ने बुधवार को बस्तर बंद रखा। संभाग के विभिन्न शहरों में आदिवासी समाज के लोगों ने रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि आदिवासी समाज या स
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले से प्रकाशित होने वाले अखबार 'पत्रिका' ने आदिवासी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर आदिवासी समाज ने बुधवार को बस्तर बंद रखा। संभाग के विभिन्न शहरों में आदिवासी समाज के लोगों ने रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि आदिवासी समाज या संस्कृति पर जानकारी प्रकाशित करने के पहले समाज से पूछा जाए। समाज के इस बंद को व्यापक समर्थन मिला। सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम एस एल कुर्रे को राज्यपाल बलराम टंडन के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त समाचार पत्र के 20 अगस्त के अंक में आदिवासी संस्कृति को लेकर प्रकाशित एक समाचार पर आपत्ति की गई और कहा गया कि यह आदिवासी समाज की अस्मिता से खिलवाड़ है। सर्व आदिवासी समाज ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिस समाचार को लेकर विवाद हो रहा है उसे लेकर हालांकि अखबार ने खेद प्रकाशित किया है। दूसरी तरफ स्थानीय साहित्यकार व रंगकर्मी रूद्रनारायण पाणीग्राही ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अखबार 'पत्रिका' में ‘जिस्मफरोशी का जहर’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में पाश्चात्य संस्कृति हावी नामक बाक्स न्यूज में मेरे नाम को एक्सपर्ट व्यू के रूप प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से मेरा कोई सरोकार नहीं है, मेरे द्वारा कोई जानकारी समाचार पत्र को नहीं दी गई है। मैं स्वयं उक्त समाचार के प्रकाशन से आहत हूं। इसकी लिखित शिकायत थाना कोतवाली में की गई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स