होम / मीडिया फोरम / आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो पत्रकारों को जेल
आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो पत्रकारों को जेल
समाचार4मीडिया ब्यूरो तुर्की में दो ब्रितानी पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है। इन पर आतंकवादी संगठन की ओर से काम करने का आरोप लगा है। तुर्की की एक अदालत ने वॉइस न्यूज के दो ब्रिटिश पत्रकारों और उनके ड्राइवर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिनमें दो को हिरासत में ले लिया गया है। तुर्की सरकार के एक सीनियर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो तुर्की में दो ब्रितानी पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है। इन पर आतंकवादी संगठन की ओर से काम करने का आरोप लगा है। तुर्की की एक अदालत ने वॉइस न्यूज के दो ब्रिटिश पत्रकारों और उनके ड्राइवर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिनमें दो को हिरासत में ले लिया गया है। तुर्की सरकार के एक सीनियर प्रेस ऑफिसर ने अल-जजीरा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वॉइस न्यूज का एक मेंबर अपने पर्सनल कंप्यूटर पर एन्क्रिप्शन सिस्टम यूज कर रहा था, जिसका इस्तेमाल आतंकी संगठन आईएसआईएस भी करता है। जानकारी के मुताबिक, इनमें दो ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेक हैनरेहन, फिलिप पेंडलबरी और ड्राइवर शामिल है। इन्हें गुरुवार को दियारबाकिर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के लड़ाकों और तुर्की सिक्युरिटी फोर्सेज के बीच संघर्ष की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। सोमवार को दियारबाकिर में एक जज ने तीनों पर 'आतंकी गतिविधियों में शामिल' होने के चार्ज लगाए। हालांकि, ड्राइवर को बिना किसी चार्ज के रिहा कर दिया गया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स