होम / मीडिया फोरम / दूसरी तिमाही में TV 18 को कुछ यूं मिली बढ़त
दूसरी तिमाही में TV 18 को कुछ यूं मिली बढ़त
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (TV18 Broadcast Limited) ने 30 सितंबर 2015 की समाप्ति तक दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वर्ष 2016 की पहली छमाही में समेकित (consolidated) आधार पर परिचालन राजस्व (operating revenues) 1,205.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वर्ष 2015 की पहली छमाही में यह 1,08
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (TV18 Broadcast Limited) ने 30 सितंबर 2015 की समाप्ति तक दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वर्ष 2016 की पहली छमाही में समेकित (consolidated) आधार पर परिचालन राजस्व (operating revenues) 1,205.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वर्ष 2015 की पहली छमाही में यह 1,081.4 करोड़ रुपये था और इसमें साल दर साल (YoY) 11 प्रतिशत वृद्धि की वृद्धि हुई। वहीं वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में समेकित (consolidated) आधार पर परिचालन राजस्व (operating revenues) 608.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में यह 553.7 करोड़ रुपये था। इस बीच इसमें साल दर साल (YoY) 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस तिमाही में अंग्रेजी का जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल (GEC) कलर्स इनफिनिटी (Colors Infinity) लॉन्च हुआ था और इसे 19 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली छमाही में नए ईटीवी न्यूज चैनल (ETV news channels) को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कलर्स की तरह ईटीवी रीजनल ऐंटरटेनमेंट चैनल्स की रीब्रैंडिंग (rebranding) के लिए इसमें भी एक बार में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। प्रिज्म टीवी प्राइवेट लिमिटेड (Prism) की वित्तीय स्थिति को एक अगस्त 2015 को प्रभाव में आए जाइंट वेंचर के रूप में समेकित (consolidated) किया गया है। इस तारीख से प्रिज्म ने अपनी सहायक कंपनी को सीज (ceased) कर इसे जाइंट वेंचर के रूप में जारी रखा था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स