होम / मीडिया फोरम / टीवी शो के लिए डेमो कर रहे पत्रकार की पीठ में घुसा चाकू
टीवी शो के लिए डेमो कर रहे पत्रकार की पीठ में घुसा चाकू
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। चाकू प्रूफ जैकेट (stab-proof vest) के परीक्षण के दौरान एक पत्रकार को चाकू लग गया। दरअसल इजरायल में एक न्यूज रिपोर्ट तैयार करने के लिए ईटम लैचोवर (Eitam Lachover) नाम के पत्रकार को कैमरे के सामने इस जैकेट का टेस्ट करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन टेस्ट के दौरान चाकू जैकेट के पार हो गया और उनकी पीठ का ऊ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। चाकू प्रूफ जैकेट (stab-proof vest) के परीक्षण के दौरान एक पत्रकार को चाकू लग गया। दरअसल इजरायल में एक न्यूज रिपोर्ट तैयार करने के लिए ईटम लैचोवर (Eitam Lachover) नाम के पत्रकार को कैमरे के सामने इस जैकेट का टेस्ट करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन टेस्ट के दौरान चाकू जैकेट के पार हो गया और उनकी पीठ का ऊपर हिस्सा जख्मी हो गया। जैकेट बनाने वाली कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट यानिव मोंटेक्यो (Yaniv Montakyo) ने इजरायल के चैनल को बताया कि लैचोवर की जैकेट में उस स्थान पर चाकू लगा था, जहां सुरक्षात्मक सामग्री नहीं थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले का शॉट सही था और उसमें रिपोर्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं चैनल की प्रवक्ता लिंडा बार (Linda Bar) ने कहा कि दुर्घटन के बावजूद इस न्यूज का प्रसारण किया जाएगा। बाद में लैचोवर ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां टांके लगाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स