होम / मीडिया फोरम / टीवी 18 ग्रुप को कुछ इस तरह हुआ फायदा...
टीवी 18 ग्रुप को कुछ इस तरह हुआ फायदा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टीवी 18 (TV18) ग्रुप ने वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके तहत समेकित आधार पर परिचालन राजस्व (operating revenues on a consolidated basis) 692.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में यह 607.2 करोड़ रुपये था और इसमें साल दर साल (YoY)
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टीवी 18 (TV18) ग्रुप ने वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके तहत समेकित आधार पर परिचालन राजस्व (operating revenues on a consolidated basis) 692.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में यह 607.2 करोड़ रुपये था और इसमें साल दर साल (YoY) 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) में समेकित आधार पर कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) साल दर साल 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही (Q3 FY15) में 58.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.3 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ष 2016 के नौंवे महीने में कंपनी का परिचालन राजस्व (operating revenues) समेकित आधार पर साल दर साल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,688.6 रुपये से बढ़कर 1,897.6 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ष 2016 के नौंवे महीने में कंपनी का परिचालन पीबीडीआईटी (operating PBDIT) पिछले वर्ष इसी अवधि के 183.8 करोड़ रुपये में 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 153.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कहना है कि उसे वर्ष 2016 के नौंवे महीने में न्यू ईटीवी न्यूज चैनल और कलर इनफिनिटी की लॉन्चिंग के कारण और ईटीवी रीजनल एंटरटेनमेंट चैनल की रीब्रैंडिंग में एकमुश्त दस करोड़ रुपये निवेश करने के कारण 45 करोड़ रुपये की परिचालन हानि (operating loss) हुई है। वर्ष 2016 के नौंवे महीने में समेकित आधार पर कर पूर्व लाभ (before exceptional items and prior period items) 114.3 करोड़ रुपये हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 114.5 करोड़ रुपये था।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स