होम / मीडिया फोरम / अपने स्थापना दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करेगा 'गांव कनेक्शन' अखबार
अपने स्थापना दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करेगा 'गांव कनेक्शन' अखबार
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।</strong> देश का तेजी से उभरता ग्रामीण अखबार 'गांव कनेक्शन' बुधवार यानी आज अपने स्थापना दिवस पर ऐसी 12 ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करेगा, जिन्होंने खुद को सशक्त बनाने के साथ-साथ अपने साहस से हजारों महिलाओं को प्रेरित भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन विजेताओं को 'गांव कनेक्शन स्वयं अवॉर्ड-20
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश का तेजी से उभरता ग्रामीण अखबार 'गांव कनेक्शन' बुधवार यानी आज अपने स्थापना दिवस पर ऐसी 12 ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करेगा, जिन्होंने खुद को सशक्त बनाने के साथ-साथ अपने साहस से हजारों महिलाओं को प्रेरित भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन विजेताओं को 'गांव कनेक्शन स्वयं अवॉर्ड-2015' से सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन, जाने-माने फिल्मकार महेश भट्ट और मैगसेसे अवॉर्ड विजेता व गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता भी शिरकत करेंगे, जो इन विजेताओं का हौसला बढ़ाएंगे। 'स्वयं अवॉर्ड' ग्रामीण मीडिया कंपनी 'गांव कनेक्शन' की एक ऐसी पहल है, जो हर साल उन ग्रामीण महिलाओं को दुनिया के सामने लाती है, जिन्होंने खुद को सशक्त बनाने के साथ-साथ अपने साहस से हजारों महिलाओं को प्रेरित भी किया। बता दें कि, दो दिसंबर गांव कनेक्शन का स्थापना दिवस है और इस साल यह कंपनी बिना किसी निवेशक अपना तीसरा साल पूरा कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, भारत की सबसे पहली लेखकों की कंपनी 'कॉन्टेंट प्रोजेक्ट' के प्रकाशन में छपे पहले कहानी संकलन 'बेबाक' का विमोचन भी करेंगे। आधुनिक भारत की लड़कियों के सपने, उनके संघर्ष और विजय को दर्शाती कहानियों का ये संकलन, 'कॉन्टेंट प्रोजेक्ट' की सबसे काबिल लेखिकाओं में से एक कंचन पंत ने लिखा है। इसमें प्रकाशित सारी कहानियां भारत के सबसे मशहूर किस्सागो नीलेश मिसरा, अपने रेडियो शो 'यादों का इडियट बॉक्स' में सुना चुके हैं। नीलेश देश के वरिष्ठ पत्रकार और बॉलिवुड के मशहूर गीतकार होने के साथ-साथ गांव कनेक्शन के संस्थापक भी हैं। 'स्वयं अवॉर्ड' गांव कनेक्शन के 'स्वयं प्रोजेक्ट' कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम के जरिये गांव कनेक्शन हजारों ग्रामीण युवाओं/युवतियों को सशक्त करके उन्हें ग्रामीण संचारक व मार्गदर्शक बनने का अभियान चला रहा है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स