होम / मीडिया फोरम / वायकॉम 18 व स्टार्टअपइंडिया की इस पहल से युवा उद्यमियों के सपनों को लगेंगे पंख
वायकॉम 18 व स्टार्टअपइंडिया की इस पहल से युवा उद्यमियों के सपनों को लगेंगे पंख
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। वायकॉम 18 (Viacom18) ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) की पहल #StartUpIndia के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर युवा उद्यमियों के लिए ‘MTV KICKSTART’ नामक प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल MTV KICKSTART एक वार्षिक प्रोग्राम होगा जो युवाओं को स्टार्ट अप शुरू करने के लिए जरूरी मदद उप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। वायकॉम 18 (Viacom18) ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) की पहल #StartUpIndia के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर युवा उद्यमियों के लिए ‘MTV KICKSTART’ नामक प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल MTV KICKSTART एक वार्षिक प्रोग्राम होगा जो युवाओं को स्टार्ट अप शुरू करने के लिए जरूरी मदद उपलब्ध कराएगा। इसके द्वारा निवेशकों और आइडिया के बीच होने वाले गैप को भरने का काम किया जाएगा और यह ऐसे युवाओं की मदद करेगा जो उद्योग स्थापित करना चाहते हैं और एक सफल उद्यमी बनना चाहते हैं। DIPP के सचिव अमिताभ कांत ने कहा, ‘Viacom18 के साथ मिलकर MTV KICKSTART शुरू करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और इस प्रोग्राम के द्वारा हमें युवाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी और युवाओं के उद्यमी बनने के सपने को पंख लगेंगे।’ वहीं वायकॉम 18 के ग्रुप सीईओ सुधांशु वत्स ने कहा, ‘देश में मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में होने वाले बदलावों में वायकॉम 18 हमेशा से आगे रहा है। हम एंटरटेनमेंट के बिजनेस हैं जो विभिन्न प्लेटफार्म पर सार्थक कंटेंट के द्वारा लोगों की जीवनशैली को समृद्ध बनाने का काम करता है। इस पहल के जरिये उन युवाओं को काफी मदद मिलेगी जो उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। सरकार ने युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नाम से अच्छी पहल शुरू की है और वायकॉम को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है।’ वहीं इस पहल के बारे में वायकॉम 18 के प्रमुख (यूथ एंड इंग्लिश एंटरटेनमेंट) फरजाद पालिया ने कहा, ‘देश के युवाओं में काफी क्षमता है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएं।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स