होम / मीडिया फोरम / UNO प्रमुख ने उठाया भारतीय पत्रकार की हत्या का मामला
UNO प्रमुख ने उठाया भारतीय पत्रकार की हत्या का मामला
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के महासचिव बान की मून ने पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए दुनिया भर की कानून व्यवस्था की आलोचना की। उन्होंने भारतीय पत्रकार करण मिश्रा की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व में कहीं भी जब कभी किसी पत्रकार की हत्या होती है और प्रेस को चुप कराया जाता है तो कानून व्यवस्थ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के महासचिव बान की मून ने पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए दुनिया भर की कानून व्यवस्था की आलोचना की। उन्होंने भारतीय पत्रकार करण मिश्रा की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व में कहीं भी जब कभी किसी पत्रकार की हत्या होती है और प्रेस को चुप कराया जाता है तो कानून व्यवस्था और लोकतंत्र कमजोर हो जाते हैं। बान ने यह बयान दक्षिण पश्चिम जर्मनी के बाडेन में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्हें इसी कार्यक्रम में जर्मन मीडिया पुरस्कार सम्मानित किया गया। अपने संबोधन के दौरान बान ने कहा कि वैश्विक एजेंडों में मीडिया अहम है। इसके बावजूद पत्रकारों को उत्पीड़न, सेंसरशिप और हमलों के जरिए उनकी आवाज चुप कराने के बढ़ते प्रयासों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार अपराधी नहीं हैं लेकिन उनके साथ अकसर गलत व्यवहार किया जाता है या उनकी हत्या तक कर दी जाती है क्योंकि उनमें आपराधिक कृत्यों का खुलासा करने का साहस होता है। उन्होंने कहा कि केवल पिछले वर्ष 105 पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई। हालांकि आईएसआईएस और अन्य हिंसक अतिवादियों के हमलों में पश्चिमी पत्रकारों की हत्या के मामलों पर पूरी दुनिया का ध्यान गया, सशस्त्र संघर्ष में मारे गए 95 प्रतिशत पत्रकार स्थानीय थे। बान ने कहा, मेक्सिको के पत्रकार मोइसिस दागदुग लुतजोव की पिछले महीने विल्लाहर्मोसा शहर स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई। फिलीपीन के क्राइम रिपोर्टर एलविस ओरदानिजा को गोली मार दी गई। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स