होम / मीडिया फोरम / पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पीएम से बात करेंगे ये केन्द्रीय मंत्री
पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पीएम से बात करेंगे ये केन्द्रीय मंत्री
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पत्रकारिता बेदाग रहे इसके लिए पत्रकारों का निष्पक्ष होना जरूरी है और इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने। केन्द्रीय मंत्री रविवार को कौशांबी के क्लार्क इन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के 127वीं वर्किंग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पत्रकारिता बेदाग रहे इसके लिए पत्रकारों का निष्पक्ष होना जरूरी है और इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने। केन्द्रीय मंत्री रविवार को कौशांबी के क्लार्क इन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के 127वीं वर्किंग कमेटी को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर वे प्रधानमंत्री से विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान केंद्रीय विज्ञान और प्रद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में देश के चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए राष्ट्र स्तर पर पहल होनी चाहिए। वहीं पत्रकारों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के 127वीं वर्किंग कमेटी में देश के 25 राज्यों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स