होम / मीडिया फोरम / अब अमित जोगी ने मीडिया के कामकाज पर उठाया सवाल, दी नसीहत
अब अमित जोगी ने मीडिया के कामकाज पर उठाया सवाल, दी नसीहत
अंतागढ़ टेप कांड को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेस से निष्कासित विधायक अमित जोगी ने सोशल मीडिया के जरिए मीडिया के कामकाज पर सवाल उठाया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया ने टेप कांड में अस्वाभाविक रुचि लेते हुए जरूरत से ज्यादा कवरेज दी है, जबकि चंद टेप से कहीं बढ़कर छत्तीसगढ़ की दो करोड़ जनता है। जोगी ने कहा कि ऐ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
अंतागढ़ टेप कांड को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेस से निष्कासित विधायक अमित जोगी ने सोशल मीडिया के जरिए मीडिया के कामकाज पर सवाल उठाया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया ने टेप कांड में अस्वाभाविक रुचि लेते हुए जरूरत से ज्यादा कवरेज दी है, जबकि चंद टेप से कहीं बढ़कर छत्तीसगढ़ की दो करोड़ जनता है। जोगी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश के लोगों के सामने पिछले 17 दिन से इन टेपों के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। राज्य में किसानों की आत्महत्या, असंवेदनशील सरकार की वादाखिलाफी, किसानों को बोनस आदि कई मुद्दे हैं। छत्तीसगढ़ किसान आत्महत्या के मामले में चौथे पायदान पर पहुंच गया है, लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर मीडिया बात नहीं कर रहा है। जोगी ने आगे कहा कि स्थानीय मीडिया ने राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को बैक सीट पर डाल दिया है। जोगी ने कहा कि हम सबको अंतागढ़ मामले से आगे बढ़ना चाहिए। राज्य के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछना चाहिए। राजनीति मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए न कि व्यक्ति विशेष पर। आज नहीं तो कल, टैप का सच सामने आ ही जाएगा, लेकिन तब तक राज्य से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए। इस बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा ने अमित जोगी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति द्वारा मीडिया को सीख देना अशोभनीय है। वहीं, भाजपा ने कहा कि अमित जोगी को मीडिया को सीख देने के बजाय अंतागढ़ मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। पहले अपने घर में मामले को सुलझाएं, फिर मीडिया को सलाह दें। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मीडिया जिम्मेदारी से काम कर रहा है। किन मुद्दों को उठाना है और किन मुद्दों को नहीं उठाना है, यह मीडिया का विशेषाधिकार है। त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि को यह अधिकार नहीं है कि वह मीडिया के विशेषाधिकार को चुनौती दे। मीडिया को सलाह देना उचित नहीं है। अंतागढ़ टेप कांड में लोकतंत्र की हत्या को मीडिया ने उजागर किया है। प्रदेश की जनता अंतागढ़ का सच जानना चाहती है। राजनीतिक व्यक्ति द्वारा इस तरह की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अंतागढ़ टेप कांड कांग्रेस की आंतरिक कलह का परिणाम है। अमित जोगी को मीडिया के कामकाज पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। वह गुण-दोष के आधार पर खबरों का चयन करता है। उन्होंने कहा कि जोगी को मीडिया को सलाह देने की जगह, कांग्रेस आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स