होम / मीडिया फोरम / जानिए, आखिर क्यों मीडिया से दूर रहना चाहते हैं संजय दत्त...
जानिए, आखिर क्यों मीडिया से दूर रहना चाहते हैं संजय दत्त...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बॉलिवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों एक महीने की परोल पर जेल से बाहर हैं। उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा मीडिया से दूर रहने की है। 27 अगस्त को दत्त पुणे की येरवडा जेल से बहार आए थे। मगर वो मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। अभी तक के दो साल के कारावास में दत्त पांच बार जेल से जमानत पर बहार आ चुके हैं। गौरतलब है कि अब तक संजय दत्त को
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बॉलिवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों एक महीने की परोल पर जेल से बाहर हैं। उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा मीडिया से दूर रहने की है। 27 अगस्त को दत्त पुणे की येरवडा जेल से बहार आए थे। मगर वो मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। अभी तक के दो साल के कारावास में दत्त पांच बार जेल से जमानत पर बहार आ चुके हैं। गौरतलब है कि अब तक संजय दत्त को बार-बार जेल से बाहर जाने की अनुमति दिए जाने की काफी आलोचना हुई है। खबरों के मुताबिक, ‘संजय ने जून में जमानत के लिए आवेदन दिया था। वे चाहते थे कि हर कीमत पर मीडिया से दूरी बनाकर रखें क्योंकि लोग सवाल उठा रहे थे कि संजय दत्त को उनके स्टेटस और रुतबे का फायदा मिल रहा है।’ गौरतलब है कि संजय दत्त अपनी पुत्री के नाक के इलाज के लिए परोल पर छोड़े गए हैं। उनके एक करीबी ने मीडिया को बताया, ‘संजय नहीं चाहते कि मीडिया उन पर ध्यान दें। वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ ही बिताना चाहते हैं विशेषकर बच्चों के साथ।’
टैग्स