होम / मीडिया फोरम / कुछ इस तरह से कांच की खिड़कियां करेंगी टीवी का काम
कुछ इस तरह से कांच की खिड़कियां करेंगी टीवी का काम
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दुनिया में आधुनिकता और टेक्नोलॉजी की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि उसके साथ कदमताल करना भी मुश्किल हो रहा है। सीआरडी से एलईडी और फिर एलसीडी से प्लाज्मा तक का सफर तय कर चुका बुद्धू बक्सा भी अब तकनीक के नए फेर के इंतजार में है। जी हां, यह सच है क्योंकि अब ऐसा ही एक फीचर जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा जो आपके
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दुनिया में आधुनिकता और टेक्नोलॉजी की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि उसके साथ कदमताल करना भी मुश्किल हो रहा है। सीआरडी से एलईडी और फिर एलसीडी से प्लाज्मा तक का सफर तय कर चुका बुद्धू बक्सा भी अब तकनीक के नए फेर के इंतजार में है। जी हां, यह सच है क्योंकि अब ऐसा ही एक फीचर जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा जो आपके टीवी देखने का नजरिया भी बदल देगा। जल्द ही अब मार्केट में ऐसी खिड़कियों ने दस्तक देने वाली हैं, जिन्हें आप टीवी में बदल सकते हैं, यानी ये खिड़कियां अब टीवी का मजा भी देंगी। टेलिविजन में बदल जाने वाली इन कांच की खिड़कियों को घर या ऑफिस कहीं भी लगवाया जा सकता है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में लोगों को टीवी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस नए शोध का दावा है कि इससे खिड़की या कांच की दूसरी वस्तुएं बड़े थर्मोस्टेट (तापमान नियंत्रित करने का स्वचालित उपकरण) या बड़ी टीवी की तरह काम कर सकती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के असोसिएट प्रोफेसर और शोध प्रमुख केनेथ चाउ ने बताया, ‘इंजीनियर धातुओं की व्यापकता बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। ताकि वे इसका डिस्प्ले तकनीक के लिए उपयोग कर सकें।’ शोध के मुताबिक संभावित इलेक्ट्रॉनिक क्षमताओं को एकीकृत कर आम खिड़की को स्मार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है, जिसके कुछ ही समय बाद टीवी का काम करने वाली ये खिड़कियां बाजार में उपलब्ध होंगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स