होम / मीडिया फोरम / विधानसभा की कार्यवाही का मीडियाकर्मियों ने किया बहिष्कार
विधानसभा की कार्यवाही का मीडियाकर्मियों ने किया बहिष्कार
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्य्प्रदेश विधानसभा में कवरेज के लिए मीडिया के लिए लागू की गई नई व्यवस्था को लेकर मीडियाकर्मियों में रोष है। कवरेज के बैन के विरोध में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने कहा कि नई व्यवस्था की जरूरत पड़ने पर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मध्य्प्रदेश विधानसभा में कवरेज के लिए मीडिया के लिए लागू की गई नई व्यवस्था को लेकर मीडियाकर्मियों में रोष है। कवरेज के बैन के विरोध में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने कहा कि नई व्यवस्था की जरूरत पड़ने पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों को चर्चा के लिए भी बुलाया है। विधानसभा में सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई कार्रवाही दोपहर 12 बजे बाद स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल, दिवंगतों को श्रद्धांजलि और मीडियाकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के गलियारे में अब मीडिया के कैमरों को अनुमति नहीं दी गई है। सदन के मुख्यद्वार के सामने फोटो खींचने या बाइट लेने पर प्रतिबंध रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रथम तल पर पत्रकार दीर्घा से लगा प्रेस रूम आवंटित किया गया है, जबकि प्रिंट मीडिया की बैठक व्यवस्था भूतल पर स्थित प्रेस रूम में रहेगी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स