होम / मीडिया फोरम / अपने नाम का कैलेंडर यहां कर सकते हैं प्रिंट
अपने नाम का कैलेंडर यहां कर सकते हैं प्रिंट
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नए साल के आगाज पर हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान ने अपने न्यूज पोर्टल पर एक अनोखा कैलेंडर शुरू किया है, जिसमें आप अपने नाम, पद और पते के साथ बेहद ही आसानी से इसे प्रिंट कर सकते हैं। कैलेंडर के ऊपर खाली बॉक्स में आप अपने नाम के साथ पद या पता जो भी चाहें, लिखकर प्रिंट करें तो, लाइव हिन्दुस्तान के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नए साल के आगाज पर हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान ने अपने न्यूज पोर्टल पर एक अनोखा कैलेंडर शुरू किया है, जिसमें आप अपने नाम, पद और पते के साथ बेहद ही आसानी से इसे प्रिंट कर सकते हैं। कैलेंडर के ऊपर खाली बॉक्स में आप अपने नाम के साथ पद या पता जो भी चाहें, लिखकर प्रिंट करें तो, लाइव हिन्दुस्तान के लोगो के साथ हेडर पर आप का नाम भी प्रिंट होगा। आपका नाम कैलेंडर प्रत्येक पेज पर अपने आप पब्लिश हो जाएगा। नीचे दिए लिंक पर आप भी अपने नाम का कलेंडर प्रिंट कर सकते हैं: http://www.livehindustan.com/astrology/calendar-yearly-2016
टैग्स