होम / मीडिया फोरम / क्या आपके फेसबुक 'लाइक' का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, जानिए कैसे...
क्या आपके फेसबुक 'लाइक' का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, जानिए कैसे...
विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक बड़ा माध्यम है सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इस पर 'लाइक' और 'कमेंट' का बटन दबाकर लोग अपनी प्रतिक्रियाओं को जाहिर भी करते हैं। लेकिन शायद ही आपको ये मालूम हो कि आपकी इन प्रतिक्रियाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसके अब आपको सचेत रहने की जरूरत है। एक मीडिया रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है। 'द इंडीपेंडेंट
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक बड़ा माध्यम है सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इस पर 'लाइक' और 'कमेंट' का बटन दबाकर लोग अपनी प्रतिक्रियाओं को जाहिर भी करते हैं। लेकिन शायद ही आपको ये मालूम हो कि आपकी इन प्रतिक्रियाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसके अब आपको सचेत रहने की जरूरत है। एक मीडिया रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है। 'द इंडीपेंडेंट' अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक पर किए जा रहे आपके लाइक और कमेंट घपले की चपेट में है। फेसबुक का का 'लाइक' विकल्प किसी भी तस्वीर या जानकारी की प्रशंसा और अपने विचार व्यक्त करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है। लेकिन कुछ फेसबुक घपलेबाज आपके की ओर से 'लाइक' की गई आकर्षक और भावनात्मक पोस्ट (लेखों) को संपादित कर उसमें ऐसी सामग्री डाल देते हैं, जो निंदनीय या खतरनाक हो सकती है। अपने गलत इरादों और अफवाहों के प्रसार के लिए घोटालेबाज ऐसा कर रहे हैं। फेसबुक पर सामान्यता 'लाइक', 'कमेंट' और 'शेयर' विकल्प किसी भी तस्वीर या लेख को न्यूज फीड के शीर्ष पायदान पर पहुंचा देते हैं। इसलिए लोकप्रिय पोस्ट प्रमुखता के साथ दिखाई देते हैं। घोटालेबाज पहले किसी दुर्भावना रहित लेख को पोस्ट करते हैं, जिसके लोकप्रिय होने और पसंद किए जाने की संभावना होती है। इसके बाद जब ये पोस्ट अधिक संख्या में 'लाइक' और 'शेयर' कर दिए जाते हैं, तब घोटालेबाज इन पोस्ट के भीतर की सामग्री को बदलकर उसमें दुर्भावनापूर्ण बातें लिख देते हैं। केवल यही नहीं घोटालेबाज धोखाधड़ी करने के लिए कई उत्पादों के नकली फेसबुक पेज बनाकर उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, जिनमें फंसकर कई लोग अपनी क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर देते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स