होम / मीडिया फोरम / युवा पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित, भेजें आवेदन
युवा पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित, भेजें आवेदन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। स्वतंत्र मीडिया संगठन एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कोर कमेटी की बैठक हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन और युवा पत्रकारों को सम्मान करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन भोपाल में इस साल दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में आयोज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। स्वतंत्र मीडिया संगठन एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कोर कमेटी की बैठक हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन और युवा पत्रकारों को सम्मान करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन भोपाल में इस साल दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को आमंत्रित किया जाएगा। यूनियन की भोपाल संभाग इकाई के अध्यक्ष आलोक सिंघई ने बताया कि कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि कार्यशाला में ‘आज की पत्रकारिता’ विषय पर विचार व्यक्त करने के लिए प्रदेश के जाने-माने पत्रकारों को आमंत्रित किया जाए। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार स्व. रामनारायण शास्त्री संस्थापक दैनिक स्वदेश इंदौर, युगल बिहारी अग्निहोत्री, संपादक- दैनिक जागरण भोपाल, त्रिभुवन यादव, संपादक- दैनिक नवभारत भोपाल, के.पी.नारायण, संपादक- क्रानिकल भोपाल, श्याम सुन्दर व्यौहार, संपादक- दैनिक भास्कर भोपाल की मूल्य आधारित पत्रकारिता को याद रखने के लिए इनके नाम से प्रदेश के युवा पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।’ इस सम्मान के लिए यूनियन ने प्रदेश के युवा पत्रकारों से आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। 1 जनवरी 2015 से 1 नवंबर 2015 तक प्रकाशित आलेख या खोजपूर्ण समाचार की कम से कम बीस कतरनें कार्यालय को भेजें। इसके साथ ही, किन संवाद माध्यमों में प्रकाशित हुए उनके नाम और प्रकाशन की तारीख के साथ एक खुद का फोटो, बायोडाटा भी नीचे दिए पते पर 25 नवंबर तक भेजना होगा। चयनित पत्रकारों को यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा, जिसमें चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। इसके अलावा इस सम्मेलन में संगठन में उत्तम कार्य करने वाली जिला इकाईयों के अध्यक्षों और सचिवों को भी सम्मानित किया जाएगा। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन कार्यालय एफ-88/19, सेकेण्ड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स