होम / मीडिया फोरम / ...इस करार के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर युप्प टीवी लॉन्च करेगी 10 नए चैनल
...इस करार के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर युप्प टीवी लॉन्च करेगी 10 नए चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्म पर कंटेंट उपलब्ध कराने वाले युप्प टीवी (Yupp TV) ने सन नेटवर्क (Sun Network) से गठबंधन की घोषणा की है। इस करार के बाद युप्प टीवी मिडिल र्इस्ट और नॉर्थ अफ्रीका (MENA) में चार प्रादेशिक भाषाओं (तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़) में 10 चैनल लॉन्च करेगी। दोनों के बीच हुए समझौते के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्म पर कंटेंट उपलब्ध कराने वाले युप्प टीवी (Yupp TV) ने सन नेटवर्क (Sun Network) से गठबंधन की घोषणा की है। इस करार के बाद युप्प टीवी मिडिल र्इस्ट और नॉर्थ अफ्रीका (MENA) में चार प्रादेशिक भाषाओं (तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़) में 10 चैनल लॉन्च करेगी। दोनों के बीच हुए समझौते के तहत, युप्प टीवी सन टीवी नेटवर्क के स्वामित्व वाले चैनलों सूर्या व किरण (मलयालम), सन टीवी, केटीवी, सन म्यूज़िक, आदित्य टीवी (तमिल), जेमिनी टीवी, जेमिनी मूवीज़ व जेमिनी कॉमेडी (तेलुगु) और उदय टीवी (कन्नड़) को मध्य-पूर्व व उत्तरी अफ्रीका के दर्शकों को उपलब्ध करा देगा। इस कदम से युप टीवी के खाजाने में और ज्यादा विडियो कंटेंट जुड़ जाएगा। इस पार्टनरशिप के बारे में युप्प टीवी के संस्थापक व सीईओ उदय रेड्डी ने कहा, ‘दक्षिण एशियाई समुदाय से आए लोगों के अग्रणी डिजिटल मनोरंजन प्रदाता के रूप में हमें दुनिया भर में अपने यूजर्स को ताजतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने का गर्व है। दक्षिण भारत के एक सबसे बड़े टीवी नेटवर्क, सन नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप करके हम अपनी पहले से ही प्रभावशाली लाइब्रेरी में और भी ज्यादा क्षेत्रीय मनोरंजन के विकल्प पेश कर देंगे।’ इस मौके पर सन टीवी नेटवर्क के प्रेसिडेंट महेश कुमार ने कहा, ‘युप्प के साथ पार्टनरशिप डिजिटल नेटवर्कों पर सन टीवी की उपस्थिति और दुनिया भर में तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्मों के ज़रिए डिस्ट्रीब्यूशन को बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप उठाया गया एक और कदम है।’ दक्षिण एशियाई कंटेंट के अग्रणी ओटीटी प्रदाता के रूप में युप्प टीवी ने प्रमुख टेलिविजन नेटवर्कों के साथ पार्टनरशिप कर रखी है। वो दक्षिण एशियाई क्षेत्र के 200 से ज्यादा चैनल उपलब्ध कराता है। वो 13 भाषाओं में मनोरंजन के विकल्प देता है। इन भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी, ओडिया, गुजराती, सिंहली व उर्दू शामिल हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स