होम / मीडिया फोरम / जी टीवी पर चार साल बाद फिर दस्तक देगा ये मशहूर म्यूजिकल शो
जी टीवी पर चार साल बाद फिर दस्तक देगा ये मशहूर म्यूजिकल शो
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल जी टीवी पर चार साल के लंबे अंतराल के बाद सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। इस शो का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। आगामी सीजन पहले से ज्यादा जोशीला और मनोरंजक होने का वादा करता है क्योंकि प्रतिभा के खोजियों ने भविष्य की सुनहरी आवाजों की तलाश म
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल जी टीवी पर चार साल के लंबे अंतराल के बाद सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। इस शो का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। आगामी सीजन पहले से ज्यादा जोशीला और मनोरंजक होने का वादा करता है क्योंकि प्रतिभा के खोजियों ने भविष्य की सुनहरी आवाजों की तलाश में देश का कोना-कोना छान मारा है। सा रे गा मा पा के ताजा सीजन को होस्ट करने प्रतिभाशाली गायक और एक्टर आदित्य नारायण एक बार फिर लौट आए हैं। तो वहीं, लोकप्रिय इंडी-पॉप और बॉलिवुड पार्श्व गायक मिका सिंह पहली बार एक मेंटर के रूप में ‘सा रे गा मा पा’ में दिखाई देंगे। अन्य मेंटरों में बॉलिवुड म्यूजिक दबंग जोड़ी साजिद-वाजिद और कई पुरस्कार जीतने वाले प्रीतम चक्रवर्ती शामिल हैं। ‘सा रे गा मा पा’ रात 9.30 बजे शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा। 14 शहरों में 50,000 प्रविष्टियों के ऑडिशन के आठ हफ्तों की तलाश के बाद, भारत के सबसे प्रतिभाशाली गायक ‘सा रे गा मा पा’ के नए सीजन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ‘सा रे गा मा पा’ में पहली बार जूरी के 30 सदस्यों का एक पैनल बारीकी से ऑडिशन के मंच से ही महत्वाकांक्षी गायकों का आंकलन और चयन करने में मेंटरों की मदद कर रहा है। ‘सा रे गा मा पा’ 1995 में शुरू हुआ और इस मंच ने पिछले दो दशकों में देश को श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, शेखर रावजियानी, बेला शेंडे, संजीवनी, कमाल खान और रंजीत रजवाड़ा जैसे संगीत के धुरंधर दिए। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स