होम / पत्रकार कवि / ‘हां, मैं एक पत्रकार हूं’

‘हां, मैं एक पत्रकार हूं’

लेखक ने अपनी कविता के माध्यम से एक पत्रकार की मनोस्थिति का बखूबी वर्णन किया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

अर्जुन निराला, पत्रकार और कवि।।

पत्रकार और कवि अर्जुन निराला ने अपनी कविता के माध्यम से एक पत्रकार की मनोस्थिति का बखूबी वर्णन किया है। इस कविता में उन्होंने बताया है कि एक पत्रकार को किस तरह की परिस्थितियों में काम करना पड़ता है और इन्हें लेकर कई बार उस पत्रकार के मन में किस तरह की बातें आती हैं।

मैं एक पत्रकार हूं
हां, मैं एक पत्रकार हूं।।

देख नहीं पाता उगता सूरज
देख नहीं पाता डूबता सूरज
देख नहीं पाता, बादलों से भरा आसमां
मैं, एक पत्रकार हूं।।

याद नहीं आ रहा, कैसे चमकती है बिजली
कैसे बरसती है बारिश
ये भी भूल गया हूं
कभी दोस्त के फोन
से जान पाता हूं
कि बारिश हो रही है
मैं, एक पत्रकार हूं।।

खिड़की पर लगे काले शीशे से बाहर झांकता हूं
सब कुछ दिखता है काला-काला
पर, बारिश नहीं...
बारिश की बूंदें भी नहीं
नीचे उतर नहीं सकता
बारिश से खेल नहीं सकता
क्योंकि, काम का है बोझ
बॉस का है डर
उससे भी ज्यादा
दसवें माले पर जो रहता हूं मैं
मैं, एक पत्रकार हूं।

अरे! देखा बारिश
दोस्त का फोन फिर बजता है
नहीं रे!...कहता हूं
अब, तो इंद्रधनुष भी निकल आया आसमान पर
मैं कैसे कहूं कि...
भूल चुका हूं इंद्रधनुष के रंग भी
जबकि पन्नों में रोज भरता हूं
तरह-तरह के रंग
मैं, पत्रकार हूं
हां, मैं एक पत्रकार हूं।।

कवि परिचय: 

नामः अर्जुन निराला
(पत्रकार, कवि, लेख  और अनुवादक )
पिताः स्व. श्री वी.बी.निराला
माताः स्व. श्रीमती सावित्री देवी
जन्मस्थलः डिगबोई, तिनसुकिया, असम)
पेशाः पत्रकारिता (अमर उजाला में समाचार संपादक और अमर उजाला फाउंडेशन में वरिष्ठ समन्वयक)
कार्यः 17 वर्षों से पत्रकारिता 
शिक्षाः प्रारंभिक गांव में, फिर गुरुकुल करतारपुर, जालंधर (पंजाब), प्रभाकर (पंजाब विश्वविद्यालय , चंडीगढ़), राजनीतिक शास्त्र ऑनर्स के साथ बीए (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र) और एम.ए. हिंदी (पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़) 
भाषाओं के जानकारः नेपाली, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, संस्कृत सहित आठ भाषाओं की जानकारी 
अनुवादः नेपाली से हिंदी 
           असमिया से हिंदी
            पंजाबी से हिंदी
            बंगला से हिंदी

सद्यः माँ, मेरी कविता संग्रह (हिंदी में)
मान्यताः नेपाल सरकार द्वारा अनुवादक के रूप में मान्यता
सम्मानः रक्तदान और समाज सेवा के क्षेत्र में कई सम्मान


टैग्स कविता अर्जुन निराला
सम्बंधित खबरें

प्रो. फौजिया अर्शी के मुशायरा कार्यक्रम में शामिल हुईं फिल्मी जगत की तमाम हस्तियां

फिल्म डायरेक्टर प्रोफेसर फौजिया अर्शी ने एक परंपरागत मुशायरे की श्रृंखला आयोजित करने की पहल की है, जो अपने आप में एक अनोखा प्रयास है।

17-November-2022

घूंघट की हट

हठ करती थी बचपन में मैं, लेने को चुनरी रंग बिरंगी। कहती थी मुझको भी है, घूंघट वाला खेल खेलना बस आज अभी।

28-October-2021

‘क्यों हार गए जीवन का दंगल’               

बेबाक वाचन शैली और तथ्यात्मक पत्रकारिता से बनाई विलक्षण पहचान।

01-May-2021

बड़ी मारक है वक्त की मार...

इस कविता के माध्यम से कवि ने यह बताने का प्रयास किया है कि कोविड-19 ने हमारी दिनचर्या पर किस तरह का प्रतिकूल प्रभाव डाला है

29-July-2020

इसी जद्दोजहद में उम्र छूटती जाती है...

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विनोद पुरोहित ने इस कविता के माध्यम से जीवन के सफर को बहुत ही संजीदगी के साथ बयां किया है

23-June-2020


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago