होम / प्रिंट / ट्रोलर्स के निशाने पर आई ये मैगजीन, भारी भरकम एडिटिंग बन गई मुसीबत
ट्रोलर्स के निशाने पर आई ये मैगजीन, भारी भरकम एडिटिंग बन गई मुसीबत
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फैशन मैगजीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस मैगजीन का नाम है 'ग्रेजिया'
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फैशन मैगजीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस मैगजीन का नाम है 'ग्रेजिया' (Grazia)। दरअसल, बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने ग्रेजिया मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है, जिसे मैगजीन ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। इसके बाद से ही मैगजीन को ट्रोलर्स के निशाने पर है।
इस पोस्ट में करीना कैमरे के लिए पोज करती दिख रही हैं। हालांकि, ये तस्वीर काफी अच्छी है, लेकिन सोशल मीडिया पर आते ही यह तस्वीर करीना के फैन्स की नजरों में आ गई और वे जमकर मैगजीन पर निशाना साधने लगे, क्योंकि करीना कपूर की इस फोटो पर की गई भारी भरकम एडिटिंग की गई है। फोटो को इतना ज्यादा फोटोशॉप कर दिया गया है कि उनके घुटने नजर ही नहीं आ रहे हैं। लोगों ने फौरन मैगजीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, ‘घुटने कहां गए?’, जबकि दूसरे ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि परछाईं में घुटनों को साफ देखा जा सकता है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने मैगजीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘ फोटोशॉप करने की भी एक लिमिट होती है, करीना के पैर और काफ मसल्स कभी भी इतने पतले नहीं थे।’
वहीं, एक महिला ने मशहूर फिर अमर अकबर एंथनी के गाने का ज़िक्र किया और मैगज़ीन का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, ‘Ho knee ko unho-knee karde, unho-knee ko ho knee. Ek jagah jab jama ho tino, Photoshop, Illustrator, Lightroooooom!’
गौरतलब है कि करीना कपूर खान को हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘गुड न्यूज’ में देखा गया था। 'गुड न्यूज' की रिलीज के बाद से नए साल की छुट्टियां बिताने परिवार के साथ वे स्विट्जरलैंड की सैर पर चली गईं। करीना कपूर के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में काम कर रही हैं। होमी अडजानिया के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म साल 2017 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म में एक्टर इरफान खान और टीवी स्टार राधिका मदान भी नजर आएंगी। फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स मैगजीन करीना कपूर ग्रेजिया