होम / प्रिंट / 'BW बिजनेसवर्ल्ड' के नए अंक में इन मुद्दों पर होगा फोकस

'BW बिजनेसवर्ल्ड' के नए अंक में इन मुद्दों पर होगा फोकस

देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' (BW BusinessWorld) का हालिया अंक 17 जून, 2023 को जारी होगा

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' (BW BusinessWorld) का हालिया अंक 17 जून, 2023 को जारी होगा, जिसका फोकस देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को अपनाने और सब्सिडी में कटौती के बाद से पड़ने वाले प्रभावों पर भी होगा। साथ ही साथ मैगजीन में इस बात को भी दर्शाया जाएगा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुस्त वृद्धि प्रगति में कैसे बाधा पहुंचा रही है। 

यह अंक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री के सकारात्मक पक्ष पर प्रकाश डालेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में देश में एक मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे गए। साथ ही सब्सिडी में कटौती और इसके बुनियादी ढांचे के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया अपनाने पर इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ा। 

मौजूदा परिस्थितियों पर प्रकाश डालने के लिए  'BW बिजनेसवर्ल्ड' की टीम ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गजों तक पहुंची और EV बिजनेस की वर्तमान स्थिति और उस अनुपात को, जिसके लिए चार्जिंग के बुनियादी ढांचे में निवेश की जरूरत है, इस पर इन दिग्गजों से उनके दृष्टिकोण को जाना।

SUV और EV पर बड़ा दांव

BW बिजनेसवर्ल्ड के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मारुति के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने मार्केट में एसयूवी और ईवी सेगमेंट में कंपनी के वर्चस्व को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि कैसे वह इस साल एसयूवी से मार्केट में 25% की हिस्सेदारी का लक्ष्य बना रहे हैं और 2024-25 के बीच ईवी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण स्पलैश बनाने का स्पष्ट इरादा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मारुति 2024 से हर साल एक नए मॉडल की शुरुआत करते हुए छह साल तक छह ईवी लॉन्च करने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कार इंडस्ट्री तीन साल के दौरान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार इंडस्ट्री बनने की ओर है और मारुति इसे पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस नए अंक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो व फार्म सेक्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ राजेश जेजुरिकर के साथ व्यापक बातचीत भी है। उन्होंने अगले दो वर्षों में ईवी क्षेत्र के साथ-साथ एसयूवी  इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुमानित विस्तार पर प्रकाश डाला। इसमें महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (MEAL) में 70,070 करोड़ रुपए तक के मूल्यांकन पर निवेश करने के लिए 1,925 करोड़ रुपए तक का ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्ट लाने वाला कॉरपोरेशन शामिल है।

बोनस अंक (The Bonus Issue)

BW CFO World के सर्वश्रेष्ठ  CFO & Finance Strategy अवॉर्ड के छठे संस्करण के विजेताओं को इस विशेष अंक में चित्रित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर्स ने लंबी अवधि के विकास और मूल्य सृजन को प्राप्त करने के लिए व्यापक आर्थिक चुनौतियों के माध्यम से अपनी कंपनियों को सफलतापूर्वक नेविगेट करके अपनी विशेषज्ञता को प्रदर्शित किया।

इसके अलावा, बोनस अंक अप्रत्याशित आर्थिक चुनौतियों से निपटने को लेकर अपनी फर्मों को तैयार करने के लिए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर्स की दृष्टि और चंचलता को प्रदर्शित करता है।

बोनस अंक में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भी जोर दिया गया है। यह भारत में मोदी सरकार की नौ साल की लंबी यात्रा के उच्च क्षणों के साथ-साथ बदलते व्यापार और आर्थिक परिदृश्य पर इंडस्ट्री के दिग्गजों के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।

बहरहाल, बोनस अंक में इस साल से 2027 तक 6.75 प्रतिशत कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) बढ़ने के लिए भारतीय होम डेकोर सेगमेंट को भी शामिल किया गया है, जो कंज्यूमर्स के टेस्ट को फिर से परिभाषित करता है।

इसके अलावा, बोनस अंक पिछले साल भारत में मर्सिडीज बेंज की पांचवीं जनरेशन की सी-क्लास के लॉन्च को भी दर्शाता है।

BW Businessworld की ई-मैगजीन 'ईवी क्षेत्र की गति और ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुस्त वृद्धि के साथ-साथ भारत के सुपर सीएफओ, मोदी शासन के 9 साल व अन्य के लिए इसके बोनस अंक को पढ़ें।


टैग्स बिजनेस वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
सम्बंधित खबरें

'ग्रेटर कश्मीर' के हेल्थ एडिटर बने GOSI के नॉर्थ इंडिया चैप्टर के प्रेजिडेंट 

'ग्रेटर कश्मीर' के हेल्थ एडिटर व जेरोंटोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. जुबैर सलीम को जेरियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (GOSI) के नॉर्थ इंडिया चैप्टर का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है।

9 hours ago

PM मोदी के इस सुझाव पर 'ब्लिट्ज इंडिया' की पहल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूं फैलाए ‘पंख’

देश के जाने-माने साप्ताहिक अखबार (Weekly Tabloid) ‘ब्लिट्ज इंडिया’ (Blitz India) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर अमल करते हुए एक नई पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने ‘पंख’ फैलाए हैं।

17 hours ago

‘दैनिक जागरण’ में रेजिडेंट एडिटर प्रदीप शुक्ला ने दिया इस्तीफा

प्रदीप शुक्ला इस अखबार के साथ करीब 20 साल से जुड़े थे और करीब दो साल से दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

6 days ago

नवरात्रि के आगमन से बड़े ब्रैंड्स के अखबारों में ऊर्जा का संचार तेज

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत ने भारत के प्रिंट इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया है। नेशनल और रीजनल दोनों ही तरह के बड़े दैनिक अखबारों  ने विज्ञापनों में भारी उछाल दर्ज किया है।

1 week ago

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी और अनुज कुमार सिन्हा की किताबों का दिल्ली में हुआ विमोचन

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दो अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

1 week ago


बड़ी खबरें

कंटेंट निर्माण व इनोवेशन में देश को वैश्विक लीडर बनाने के लिए सहयोग की जरूरत: संजय जाजू

संजय जाजू ने कहा, "हम भारत को वैश्विक गेमिंग हब के रूप में और वैश्विक गेमिंग डेवलपर्स और प्रकाशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

5 hours from now

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

3 hours from now

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जाने पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

3 hours from now

भारत-कनाडा संबंध बद से बदतर होते जा रहे हैं: भूपेंद्र चौबे

कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही।

3 hours from now

जस्टिन ट्रूडो कर रहे कूटनीति के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन: आदित्य राज

भारत ने कनाडा से उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। भारत कनाडा से अपने और कई अफसरों को वापस बुलाएगा। विदेश मंत्रालय ने आरोपों के पीछे ट्रूडो सरकार का पॉलिटिकल एजेंडा करार दिया।

3 hours from now