होम / प्रिंट / लॉकडाउन का असर, यह बड़ी कंपनी कई पत्रिकाओं का प्रकाशन करेगी बंद
लॉकडाउन का असर, यह बड़ी कंपनी कई पत्रिकाओं का प्रकाशन करेगी बंद
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कई देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे हैं। लिहाजा इसकी वजह से कई देशों आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कई देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे हैं। लिहाजा इसकी वजह से कई देशों आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। मीडिया सेक्टर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका से खबर है कि कई मीडिया संगठन एक-एक कर अपनी पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते प्रमुख मीडिया संगठन एसोसिएटिड मीडिया पब्लिशिंग (Associated Media Publishing) ने लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए प्रकाशन बंद कर दिया। तो वहीं अब COVID-19 का विनाशकारी प्रभाव एक और प्रमुख मीडिया हाउस के बिजनेस पर पड़ा है। दरअसल, कॉक्सटन एंड सीटीपी पब्लिशर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड (Caxton & CTP Publishers & Printers Limited) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपनी 10 पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है। इनमें कंट्री लाइफ (Country Life), एस्सेनशिअल (Essentials), फूड एंड होम (Food & Home), गार्डन एंड होम (Garden & Home), रूई रोज (ROOI ROSE) और बोना (Bona) आदि शामिल हैं।
कंपनी के इस फैसले में दक्षिण अफ्रीका में एक सदी से ज्यादा पुरानी पत्रिका 'फार्मर्स वीकली' भी आ सकती है। फिलहाल कंपनी का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि पुरानी 'फार्मर्स वीकली' और दूसरी लोकप्रिय पत्रिका 'लिविंग एंड लविंग' का प्रकाशन ना रोका जाए। इसके लिए वह अन्य प्रकाशकों से बात करेंगे।
टैग्स मैगजीन कोरोना लॉकडाउन कॉक्सटन एंड सीटीपी पब्लिशर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड