होम / प्रिंट / 'वोग इंडिया' के एडिटोरियल कंटेंट की हेड बनीं रोशेल पिंटो
'वोग इंडिया' के एडिटोरियल कंटेंट की हेड बनीं रोशेल पिंटो
पिंटो 'ट्वीक इंडिया' (Tweak India) से वोग में शामिल हुईं हैं, जहां वह ट्विंकल खन्ना द्वारा शुरू की गई डिजिटल कंपनी की फाउंडर एडिटर थीं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
अमेरिकी मीडिया कंपनी 'कोंडे नास्ट' (Condé Nast) ने रोशेल पिंटो (Rochelle Pinto) को 'वोग इंडिया' (Vogue India) के एडिटोरियल कंटेंट का हेड बनाया है। अपनी इस नई भूमिका में पिंटो भारत में ब्रैंड के सभी प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखेंगी और कंटेंट की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी।
पिंटो 'ट्वीक इंडिया' (Tweak India) से वोग में शामिल हुईं हैं, जहां वह ट्विंकल खन्ना द्वारा शुरू की गई डिजिटल कंपनी की फाउंडर एडिटर थीं। मुंबई में ही रहकर ही वह 23 अक्टूबर से अपनी नई जिम्मेदारी शुरू करेंगी।
वोग की चीफ कंटेंट ऑफिसर व ग्लोबल एडिटोरियल डायरेक्टर एना विंटोर (Anna Wintour) ने कहा कि पिंटो एक प्रतिभाशाली लेखिका और संपादक हैं और वह जानती हैं कि भारत के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति में फैशन और संस्कृति कैसे एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। वह एक डिजिटल थिंकर हैं और अपने काम के प्रति उनकी एनर्जी जबरदस्त है। वह एक महान लीडर हैं और इस भूमिका के लिए वह बिल्कुल परफेक्ट हैं।
टैग्स कोंडे नास्ट वोग इंडिया रोशेल पिंटो