होम / प्रिंट / भारतीय संस्कृति समेत सॉफ्ट पावर स्ट्रेंथ के अहम पहलुओं से रूबरू कराती इस किताब ने दी दस्तक

भारतीय संस्कृति समेत सॉफ्ट पावर स्ट्रेंथ के अहम पहलुओं से रूबरू कराती इस किताब ने दी दस्तक

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के मुख्य आतिथ्य में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. बिनय सहस्रबुद्धे और डॉ. सच्चिदानंद जोशी द्वारा संपादित इस किताब की लॉन्चिंग की गई।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद’ (ICCR) के प्रेजिडेंट डॉ. बिनय सहस्रबुद्धे और प्रसिद्ध विद्वान एवं ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र’ (IGNCA) के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी द्वारा संपादित किताब ‘Connection Through Culture: An Overview of India’s Soft Power Strengths’ ने मार्केट में दस्तक दे दी है। दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन (प्रवासी भारतीय केंद्र) में बुधवार की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में इस किताब की लॉन्चिंग की गई।

कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। इस किताब को ‘विजडम ट्री’ (Wisdom Tree) ने पब्लिश किया है। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में ’Wisdom Tree’ के पब्लिशर शोभित आर्य और ‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद’ के डीजी कुमार तुहिन भी मौजूद थे।

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद गुरु वंदना का पाठ किया गया। अतिथियों के सम्मान के बाद पब्लिशर शोभित आर्य ने इस किताब के बारे में बताया। फिर डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने किताब के कंटेंट और इसमें योगदान देने वालों की चर्चा की।

बुक लॉन्चिंग के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को चीफ गेस्ट डॉ.. एस जयशंकर और गेस्ट ऑफ ऑनर आरिफ मोहम्मद खान के विचारों से रूबरू होने का मौका मिला। डॉ.. एस जयशंकर का कहना था कि विश्व को पुनर्संतुलित करने के लिए सॉफ्ट पॉवर केंद्रबिंदु है। वहीं, आरिफ मोहम्मद खान का कहना था कि भारत की शक्ति दो कारकों संस्कृत भाषा और संस्कृति पर निर्भर करती है। अंत में कुमार तुहिन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

बता दें कि ‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद’ और ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र’ का अपनी तरह का यह ऐसा पहला प्रोजेक्ट है, जिसके तहत भारत की सॉफ्ट पावर स्ट्रेंथ के विभिन्न पहलुओं पर निबंधों का संकलन किया गया है। इस किताब में 23 आर्टिकल हैं, जिनमें भारतीय आयुर्वेद से लेकर भारतीय नृत्यशैली, देश के लोकप्रिय व्यंजनों और लोकतंत्र समेत तमाम अहम पहलुओं को शामिल किया गया है। किताब का एक सेक्शन विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाले गौतम बुद्ध, श्री गुरुनानक, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और महात्मा गांधी जैसे भारतीय महापुरुषों को समर्पित है।

गौरतलब है कि डॉ. बिनय सहस्रबुद्धे  पूर्व में ‘Beyond a Billion Ballots: Democratic Reforms for a Resurgent India’ और धीरज नैय्यर के साथ मिलकर ‘The Innovation Republic: Governance Innovations in India Under Narendra Modi‘ शीर्षक से किताब लिख चुके हैं।

कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां इस वीडियो से ले सकते हैं। 


टैग्स बुक लॉन्चिंग आरिफ मोहम्मद खान भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आईसीसीआर डॉ. एस जयशंकर डॉ. बिनय सहस्रबुद्धे डॉ. सच्चिदानंद जोशी सुषमा स्वराज भवन प्रवासी भारतीय केंद्र
सम्बंधित खबरें

‘दैनिक जागरण’ में रेजिडेंट एडिटर प्रदीप शुक्ला ने दिया इस्तीफा

प्रदीप शुक्ला इस अखबार के साथ करीब 20 साल से जुड़े थे और करीब दो साल से दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

3 days ago

नवरात्रि के आगमन से बड़े ब्रैंड्स के अखबारों में ऊर्जा का संचार तेज

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत ने भारत के प्रिंट इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया है। नेशनल और रीजनल दोनों ही तरह के बड़े दैनिक अखबारों  ने विज्ञापनों में भारी उछाल दर्ज किया है।

5 days ago

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी और अनुज कुमार सिन्हा की किताबों का दिल्ली में हुआ विमोचन

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दो अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

1 week ago

'अमर उजाला' में रेजीडेंट एडिटर बने आशीष तिवारी, मिली इस यूनिट की कमान

आशीष तिवारी इससे पहले ‘अमर उजाला वेब सर्विसेज’ (Amar Ujala Web Services) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां वह नेशनल टीम में कार्यरत थे।

1 week ago

बॉलीवुड स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने एडवोकेट डॉ. अजय कुमार पांडे की किताब का किया विमोचन

कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और आईटीवी ग्रुप, इंडिया न्यूज व आज समाज के एडिटोरियल डायरेक्टर पद्मश्री आलोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago