होम / प्रिंट / जाने-माने लेखक व वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी दुबे की किताब का विमोचन 22 मई को
जाने-माने लेखक व वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी दुबे की किताब का विमोचन 22 मई को
देश के जाने-माने लेखक अश्विनी दुबे की किताब 'एंड ऑफ कॉलोनियल लॉ-फ्रॉम विजन टू एक्शन' का विमोचन बुधवार 22 मई को किया जाएगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
देश के जाने-माने लेखक व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी दुबे की किताब 'एंड ऑफ कॉलोनियल लॉ-फ्रॉम विजन टू एक्शन' (End of Colonial Laws - From Vision to Action) का विमोचन बुधवार 22 मई को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित रविन्द्र भवन के सभागार प्रथम तल (साहित्य अकादमी) में किया जाएगा।
इस मौके पर न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा (पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट), न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल, न्यायिक सदस्य, प्रधान पीठ एनजीटी, नई दिल्ली, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खन्ना, डॉ. प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डीन,स्कूल ऑफ लॉ, बेनेट यूनिवर्सिटी पुस्तक पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ.आलोक मेहता करेंगे।
टैग्स