होम / प्रिंट / इस बड़े पद पर ‘Financial Times’ से जुड़ीं निकित्सा चोपड़ा
इस बड़े पद पर ‘Financial Times’ से जुड़ीं निकित्सा चोपड़ा
चोपड़ा रीजनल और नेशनल दोनों मार्केट्स में काम कर चुकी हैं। उन्हें प्रिंट, टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री की गहरी समझ है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘फाइनेंसियल टाइम्स’ (Financial Times) ने निकित्सा चोपड़ा (Nikitsha Chopra) को वाइस प्रेजिडेंट-इंडिया(B2B) के पद पर नियुक्त किया है। इससे पहले वह ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) में बतौर हेड (Content Licensing & Film Partnerships) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
चोपड़ा रीजनल और नेशनल दोनों मार्केट्स में काम कर चुकी हैं। उन्हें प्रिंट, टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री की गहरी समझ है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times Of India) समूह के साथ की थी। बाद में वह ‘नेटवर्क18’ (Network 18), ‘ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया’ (Bloomberg TV India) और ‘पिंग नेटवर्क’ (PING Network) में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहीं।
कॉर्पोरेट्स और मीडिया एजेंसियों में वरिष्ठ हितधारकों के साथ संबंधों के मजबूत नेटवर्क के द्वारा मीडिया सेल्स, ब्रैंड सॉल्यूशंस, टीम मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट में विशेषज्ञता के लिए उन्हें कई बार सराहा गया है।
चोपड़ा ने ‘नेटवर्क 18 रीजनल’, ‘पिंग नेटवर्क’ और ‘मिर्ची’ में रेवेन्यू टीमों को सफलतापूर्वक तैयार किया है और उन्हें आगे बढ़ाया है, जो पार्टनर की जरूरतों के अनुरूप उत्पाद विकास में समानांतर रूप से योगदान दे रही हैं।
टैग्स प्रिंट फाइनेंसियल टाइम्स नई पारी नियुक्ति प्रिंट न्यूज अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग