होम / प्रिंट / 153 वर्षों में पहली बार इस मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ बनी अश्वेत महिला पत्रकार
153 वर्षों में पहली बार इस मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ बनी अश्वेत महिला पत्रकार
153 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फैशन मैगजीन ने एक अश्वेत महिला को अपना एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
153 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फैशन मैगजीन ‘हार्पर्स बाजार’ (Harper's Bazaar) ने एक अश्वेत महिला को अपना एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया है। समीरा नास्र, जो हाल ही में ‘वैनिटी फेयर’ (Vanity Fair) की एग्जिक्यूटिव फैशन डायरेक्टर थीं, वे अगले महीने से अमेरिका में इस मैगजीन का नेतृत्व करेंगी। इसकी जानकारी प्रकाशक ‘हर्स्ट’ (Hearst) ने मंगलवार को घोषणा की।
मॉन्ट्रियल में जन्मी नास्र ने इस मैगजीन में सबसे लंबे समय तक रहने वाली एडिटर-इन-चीफ ग्लेंडा बेली की जगह ली है, जिन्होंने करीब 19 साल बाद जनवरी में इस मैगजीन से अलग होने की घोषणा की थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नास्र ने इस टॉप पॉजिशन पर चुने जाने को लेकर गर्व महसूस किया।
नास्र का यह कदम मैगजीन की पैरेंट कंपनी ‘हर्स्ट’ में उनकी वापसी है। पहले वे इस कंपनी की दूसरी मैगजीन (Elle) में फैशन डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं इससे पहले, वे फैशन मैगजीन ‘इनस्टाइल’ (InStyle) में डायरेक्टर पद की भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Vogue मैगजीन के पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर ग्रेस कोडिंगटन की असिसटेंट के तौर पर की।
टैग्स हार्पर्स बाजार अश्वेत एडिटर-इन-चीफ समीरा नास्र