होम / प्रिंट / साप्ताहिक पत्रिका के तौर पर ‘इंडिया टुडे’ ने पूरे किए अपने 25 वर्ष
साप्ताहिक पत्रिका के तौर पर ‘इंडिया टुडे’ ने पूरे किए अपने 25 वर्ष
‘इंडिया टुडे’ (India Today) ने साप्ताहिक पत्रिका के तौर पर सफलतापूर्वक अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘इंडिया टुडे’ (India Today) ने साप्ताहिक पत्रिका के तौर पर सफलतापूर्वक अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने हाल ही में इस खास मौके पर टीम के बीच केक काटकर जश्न मनाया।
नई दिल्ली स्थित लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड (Living Media India Limited) द्वारा प्रकाशित ‘इंडिया टुडे’ पत्रिका 1975 से प्रकाशन में है। अंग्रेजी के साथ-साथ इंडिया टुडे हिंदी में भी प्रकाशित होती है।
यह इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा है, जिसे 1975 में स्थापित किया गया था, जिसके अंतर्गत अब 13 पत्रिकाएं, 3 रेडियो स्टेशन, 4 टीवी चैनल, 1 समाचार पत्र, एक क्लासिक म्यूजिक लेबल (म्यूजिक टुडे), बुक पब्लिशिंग और देश का एकमात्र बुक क्लब शामिल है।
1975 में इस पत्रिका ने 5,000 प्रतियों का सर्कुलेशन कर अपना सफर शुरू किया था और अब वर्तमान में 5.62 मिलियन से अधिक पाठकों के साथ 1.1 मिलियन से अधिक प्रतियों का सर्कुलेशन है।
टैग्स इंडिया टुडे मैगजीन