होम / प्रिंट / पत्रकार प्रदीप वर्मा ने अब इस अखबार के साथ शुरू किया नया सफर
पत्रकार प्रदीप वर्मा ने अब इस अखबार के साथ शुरू किया नया सफर
प्रदीप वर्मा इससे पहले गाजियाबाद से प्रकाशित ‘दैनिक अथाह’ में करीब दस महीने से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
पत्रकार प्रदीप वर्मा ने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में बतौर रिपोर्टर जॉइन किया है। प्रदीप वर्मा इससे पहले गाजियाबाद से ही प्रकाशित ‘दैनिक अथाह’ में करीब दस महीने से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले प्रदीप वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘दैनिक जागरण’, ‘अमर उजाला’ और ‘जनसत्ता’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रदीप वर्मा ने गाजियाबाद में एमएमएच कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रदीप वर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स हिन्दुस्तान नई पारी नियुक्ति जॉइनिंग प्रदीप वर्मा