होम / प्रिंट / ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से जुड़े कमल कृष्णनन पीएस, निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से जुड़े कमल कृष्णनन पीएस, निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
मलयालम अखबार ‘मातृभूमि’ में तीन साल की पारी खेलने के बाद कमल कृष्णनन पीएस ने ग्रुप को अलविदा कह दिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
मलयालम अखबार ‘मातृभूमि’ में तीन साल की पारी खेलने के बाद कमल कृष्णनन पीएस ने ग्रुप को अलविदा कह दिया है। वे यहां मीडिया सॉल्यूशंस (प्रिंट) के नेशनल हेड के तौर पर कार्यरत थे।
बता दें कि कमल कृष्णनन अब अंग्रेजी दैनिक अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India) से बतौर एवीबी जुड़ गए हैं। उन्होंने 15 अप्रैल से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। वे केरल मार्केट के लिए रेस्पॉन्स डिविजन का नेतृत्व करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया में यह इनकी दूसरी पारी है।
‘मातृभूमि’ में शामिल होने से पहले वे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में ही थे। अपने पहले कार्यकाल में, वह केरल के लिए रिस्पांस हेड थे। वे ‘रेडियो मैंगो 91.9’ में सेल्स व मार्केटिंग हेड के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे वोडाफोन में कम्युनिकेशंस के मैनेजर भी रह चुके हैं। अपने करियर में कृष्णनन Rediffusion DY & R, Career community.com और Contract Advertising में भी काम कर चुके हैं।
टैग्स टाइम्स ऑफ इंडिया मातृभूमि कमल कृष्णनन पीएस