होम / प्रिंट / MRUC ने IRS 2020 के सर्वे का काम किया स्थगित: रिपोर्ट्स
MRUC ने IRS 2020 के सर्वे का काम किया स्थगित: रिपोर्ट्स
'मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल' ने इंडियन रीडरशिप सर्वे 2020 के प्रॉडक्शन और पब्लिकेशन का काम स्थगित कर दिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
'मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल' (MRUC) ने इंडियन रीडरशिप सर्वे 2020 (IRS 2020) के प्रॉडक्शन और पब्लिकेशन का काम स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काउंसिल ने कथित रूप से कहा है कि वह सर्वे के लिए किए गए उनके भुगतान को वापस कर देगी। बताया जाता है कि काउंसिल ने सर्वे के लिए अक्टूबर-नवंबर में भुगतान लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण काउंसिल ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि इस दौर में रिसर्च के लिए जरूरी फील्डवर्क संभव नहीं है। एमआरयूसी ने कथित तौर पर रिसर्च के लिए एक नई एजेंजी नियुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव जारी किया था, क्योंकि ‘नील्सन’ (Nilsen) के साथ उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है।
टैग्स रीडरशिप इंडियन रीडरशिप सर्वे मीडिया रिसर्च यूजर्स कांउंसिल एमआरयूसी आईआरएस 2020