होम / प्रिंट / आज कैसा रहा अखबारों के फ्रंट पेज का हाल, पढ़ें यहां

आज कैसा रहा अखबारों के फ्रंट पेज का हाल, पढ़ें यहां

नवभारत टाइम्स और दैनिक जागरण में आज दो फ्रंट पेज बनाए गए हैं, हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर के फ्रंट पेज पर आज काफी विज्ञापन है

नीरज नैयर 4 years ago

नागरिकता संशोधन बिल पर मचा बवाल हर रोज नए रूप में सामने आ रहा है। असम, बंगाल के बाद अब दिल्ली भी हिंसा की लपटों में झुलस गया है। यही हिंसा आज के अखबारों की सबसे बड़ी खबर है। शुरुआत करते हैं अमर उजाला से। ‘दिल्ली पहुंची विरोध की आग, छह बसें फूंकीं’ शीर्षक के साथ लगी लीड को दो भागों में विभाजित किया गया है। एक तरफ दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल का हाल है और दूसरी तरफ अलीगढ़ में पुलिस-छात्र भिड़ंत। झारखंड की चुनावी रैली से पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पर साधे गए निशाने को दूसरी बड़ी खबर का दर्जा मिला है। मोदी का कहना है कि कल जो पाकिस्तान करता था, आज वही कांग्रेस कर रही है।

अभिनेत्री पायल रोहतगी की गिरफ्तारी की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से लगाया है। पायल को राजस्थान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पायल इसे अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बता रही हैं। पीएनबी की कारगुजारी और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुए दुखद हादसे को दो-दो कॉलम जगह मिली है। रिजर्व बैंक ने खुलासा किया है कि पीएनबी ने 2617 करोड़ का एनपीए छिपाया था। वहीं घाटी में चलती गाड़ी पर चट्टान गिरने से सीआरपीएफ के डीआईजी और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। एंकर में आईटीबीपी की अनोखी पहल है। सुरक्षा बल अपने जवानों को जीवनसाथी चुनने में मदद करेगा। इसके अलावा, पेज पर 126 करोड़ के घोटाले में पूर्व एसईओ की गिरफ्तारी से जुड़ा समाचार भी है।

आज नवभारत टाइम्स में दो फ्रंट पेज बनाये गए हैं। पहले फ्रंट पेज पर फास्ट टैग से धीमा पड़ा ट्रैफिक लीड है। सरकार ने 15 दिसंबर से सभी गाड़ियों में फास्ट टैग अनिवार्य किया है। पहले दिन नेशनल हाईवे के टॉप प्लाजा से गाड़ियां तेजी के बजाय रेंगते हुए निकलीं। दूसरी बड़ी खबर निर्भया के दोषियों की फांसी से जुड़ी है। इसके अलावा, पेज पर चार सिंगल खबरें हैं। दूसरे फ्रंट पेज पर नजर डालें तो लीड बिल पर बवाल है।

‘नवभारत टाइम्स’ ने भी लीड को दो भागों में विभाजित किया है। पहले हिस्से में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोलीबारी और दूसरे में दिल्ली में हुई हिंसा है। वहीं, वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है। इस समाचार को प्रमुखता के साथ पेज पर रखा गया है। अखबार के पहले फ्रंट पेज पर आधा पेज विज्ञापन होने के कारण खबरों वाला भाग ही शो हो रहा है, इसलिए यहां पर खबरों वाले भाग को ही लगाया गया है जबकि दूसरा फ्रंट पेज पूरा शो हो रहा है। 

हिन्दुस्तान के फ्रंट पेज पर आज ज्यादा जगह नहीं है। लीड बिल की आग में झुलसी दिल्ली है, जबकि प्रभात कुमार की बाईलाइन को प्रमुखता से दो कॉलम में लगाया गया है। प्रभात कुमार के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन विशेषज्ञों से कराया जाए। तीसरी खबर पैन को आधार से जोड़ने से जुड़ी है। सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की है। चौथी और आखिरी बड़ी खबर के रूप में फतेहपुर रेप पीड़िता की बिगड़ती हालत है। 95 फीसदी जली पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है।

वहीं, ‘नवभारत टाइम्स’ की तरह दैनिक जागरण में भी आज दो फ्रंट पेज हैं। पहले फ्रंट पेज पर नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा को लीड लगाया गया है, जबकि दूसरे फ्रंट पेज की सबसे बड़ी खबर पीएम मोदी का कांग्रेस पर साधा गया निशाना है। मोदी का मानना है कि कांग्रेस देश में अशांति भड़का रही है। न्याय के लिए निर्भया के परिजनों की लंबी लड़ाई को भी अखबार ने प्रमुखता से पेज पर रखा है। इसके अलावा, पेज पर दो बड़ी खबरें और हैं। पहली, उन्नाव कांड में कुलदीप सेंगर के खिलाफ फैसला आज और दूसरी डॉक्टरों की सुरक्षा वाला विधेयक ठंडे बस्ते में।

‘हिन्दुस्तान’ की तरह दैनिक भास्कर के फ्रंट पेज पर भी आज ज्यादा जगह नहीं है। नागरिकता संशोधन बिल पर दिल्ली में हुई हिंसा लीड है और हिंसा दर्शाती फोटो को मास्टहेड से लगाया गया है। इसके चलते सीमित जगह में भी लीड का प्रेजेंटेशन काफी बेहतर ढंग से हो सका है। पीएम मोदी के बयान को भी लीड में जगह मिली है। पेज पर इसके अलावा कोई दूसरी खबर नहीं है।

सबसे आखिरी में बात करते हैं राजस्थान पत्रिका की। फ्रंट पेज पर कोई विज्ञापन नहीं है, इस वजह से काफी खबरों को जगह मिल सकी है। लीड बिल पर बवाल है, जबकि दूसरी बड़ी खबर के रूप में एससी/एसटी एक्ट पर मद्रास हाई कोर्ट की व्यवस्था है। अदालत ने कहा है कि इस तरह के मामलों में उसे अग्रिम जमानत देने का अधिकार है। वहीं, शिर्डी से एक चौंकाने वाली खबर भी पेज पर है। अमोल वाघमारे ने अपनी स्टोरी में बताया है कि पिछले एक साल में शिर्डी से 88 भक्त लापता हो चुके हैं।

अभिनेत्री पायल रोहतगी की गिरफ्तारी सहित कुछ अन्य खबरें भी पेज पर हैं। एंकर में वैज्ञानिकों की खोज को स्थान मिला है। वैज्ञानिकों ने इस साल पौधे और जंतुओं की 71 प्रजातियां खोज निकाली हैं। अखबार के फ्रंट पेज का सेकंड हाफ टाइप्ड होता जा रहा है। अखबार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

आज का ‘किंग’ कौन?

1: लेआउट के मामले में आज ज्यादा कुछ कहने को नहीं है, लेकिन ‘अमर उजाला’ का फ्रंट पेज सबसे बेहतर नजर आ रहा है।

2: खबरों की प्रस्तुति की बात करें तो ‘दैनिक जागरण’ को छोड़कर सभी अखबार ठीक हैं, मगर लीड की प्रेजेंटेशन के मामले में पलड़ा ‘दैनिक भास्कर’ का भारी है। हिंसा दर्शाती फोटो को मास्टहेड से लगाने का अखबार का फैसला अच्छा है।

3: कलात्मक शीर्षक आज किसी भी अखबार में नजर नहीं आ रहा है।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स हिन्दुस्तान दैनिक जागरण अमर उजाला दैनिक भास्कर नवभारत टाइम्स राजस्थान पत्रिका न्यूजपेपर कवरेज न्यूजपेपर्स अखबारों का विश्लेषण अखबार समीक्षा
सम्बंधित खबरें

‘दैनिक जागरण’ में रेजिडेंट एडिटर प्रदीप शुक्ला ने दिया इस्तीफा

प्रदीप शुक्ला इस अखबार के साथ करीब 20 साल से जुड़े थे और करीब दो साल से दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

3 days ago

नवरात्रि के आगमन से बड़े ब्रैंड्स के अखबारों में ऊर्जा का संचार तेज

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत ने भारत के प्रिंट इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया है। नेशनल और रीजनल दोनों ही तरह के बड़े दैनिक अखबारों  ने विज्ञापनों में भारी उछाल दर्ज किया है।

4 days ago

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी और अनुज कुमार सिन्हा की किताबों का दिल्ली में हुआ विमोचन

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दो अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

1 week ago

'अमर उजाला' में रेजीडेंट एडिटर बने आशीष तिवारी, मिली इस यूनिट की कमान

आशीष तिवारी इससे पहले ‘अमर उजाला वेब सर्विसेज’ (Amar Ujala Web Services) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां वह नेशनल टीम में कार्यरत थे।

1 week ago

बॉलीवुड स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने एडवोकेट डॉ. अजय कुमार पांडे की किताब का किया विमोचन

कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और आईटीवी ग्रुप, इंडिया न्यूज व आज समाज के एडिटोरियल डायरेक्टर पद्मश्री आलोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago