होम / प्रिंट / क्रिसमस पर कैसा रहा अखबारों का फ्रंट पेज, जानें यहां

क्रिसमस पर कैसा रहा अखबारों का फ्रंट पेज, जानें यहां

हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण के पाठकों को आज दो फ्रंट पेज पढ़ने को मिले हैं

नीरज नैयर 4 years ago

‘एनआरसी’ पर एक कदम पीछे हटने के बाद मोदी सरकार ने एनआरपी यानी ‘नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर’ का शिगूफा छोड़ दिया है। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि ‘एनआरपी’ का ‘एनआरसी’ से कोई संबंध नहीं है और इसके लिए नागरिकता का कोई सबूत नहीं देना होगा। फिलहाल आज शुरुआत करते हैं हिन्दुस्तान से। क्रिसमस के मौके पर फ्रंट पेज पर दो बड़े विज्ञापन हैं, फिर भी अधिक से अधिक खबरों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। लीड ‘एनपीआर’ और ‘एनसीआर’ पर गृहमंत्री अमित शाह की सफाई है। मोदी के बाद अब शाह का भी कहना है कि ‘एनआरसी’ पर कोई चर्चा नहीं हुई। मोदी सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद पर भी मुहर लगा दी है, यानी अब तीनों सेनाओं का एक-एक चीफ होगा, ये खबर भी लीड का हिस्सा है।

अंबानी की संपत्ति में छलांग और पीएफ चोरी पर लगेगा दस गुना जुर्माना, इन समाचारों को भी प्रमुखता से पेज पर रखा गया है। एशिया में अंबानी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है, वहीं सौरभ शुक्ल ने अपनी बाईलाइन में बताया है कि सरकार ने ऐसे प्रावधान किये हैं कि पीएफ की रकम खाते में जमा नहीं करने वाली कंपनियों पर दस गुना जुर्माना लगाया जाएगा। बैंकों की सुधरती स्थिति भी पेज पर है। खबर के मुताबिक, वित्तवर्ष 18-19 में बैंकों के एनपीए में कमी आई है। इसके अलावा पेज पर तीन सिंगल खबरें भी हैं। दूसरे फ्रंट पेज की बात करें तो यहां लीड मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर पर मुकदमे से जुड़ी खबर है। उन पर पीएनबी को 110 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ में रोककर दिल्ली लौटाए जाने की खबर को भी चार कॉलम में जगह दी गई है। इसके अलावा अखबार ने संकेत दिए हैं कि महाराष्ट्र में अजीत पवार डिप्टी सीएम बन सकते हैं। वहीं, कोहरे से उड़ानें में देरी, 15 रद्द की गईं और देश में सबसे लंबी दूरी की सीएनजी बस शुरू होने की खबर को भी इस पेज पर जगह दी गई है।

आज दैनिक भास्कर के फ्रंट पेज पर ज्यादा जगह नहीं है। हालांकि, पाठकों तक अधिक खबरें पहुंचाने के लिए कल की तरह आज भी दो फ्रंट पेज बनाये गए हैं। पहले पेज की लीड ‘एनपीआर’ है, और प्रश्न-उत्तर के जरिये इसे विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया है। मुकेश कौशिक की बाईलाइन भी लीड का हिस्सा है। उन्होंने ‘एनपीआर’ पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को एक तरह से गलत साबित करती सरकारी वेबसाइट के बारे में बताया है।

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन और उससे प्रभावित यातायात बतौर फोटो पेज पर है। एंकर में मोदी मंत्रिमंडल के दो महत्वपूर्ण फैसलों को जगह मिली है। मसलन, रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन और चीफ ऑफ डिफेंस पद को मंजूरी। दूसरे फ्रंट पेज की बात करें तो यहां दो सबसे बड़ी खबर हैं। पहली, राकांपा नेता अजीत पवार बनेंगे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री। बागी तेवर दिखा चुके भतीजे अजीत पर चाचा शरद पवार की यह मेहरबानी कई सवाल खड़े करती है। दूसरी है घाटी से 7000 जवानों को वापस बुलाने का फैसला। इस पेज पर ठंड की खबर को लीड लगाया गया है।

वहीं, नवभारत टाइम्स ने ‘एनपीआर’ को लीड लगाया है और इसी में ‘एनपीआर’ पर गृहमंत्री अमित शाह की सफाई, चीफ ऑफ़ डिफेंस पद को मंजूरी भी है। इस अखबार ने भी सवाल-जवाब के जरिये राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को समझाने का प्रयास किया है। केजरीवाल सरकार की पक्के घर की योजना, घाटी से जवानों की वापसी को सिंगल में जगह मिली है। इसके अलावा पेज पर मारुति के पूर्व एमडी की धोखाधड़ी सहित कुछ अन्य समाचार भी हैं।

अब बात करते हैं राजस्थान पत्रिका की। लीड ‘एनपीआर’ है, जिसे सरल तरीके से पाठकों के समक्ष रखा गया है। चीफ ऑफ डिफेंस के पद को मिली मंजूरी भी लीड के हिस्से के रूप में डीप दो कॉलम में है। केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड को बतौर फोटो पेज पर रखा गया है। एंकर में प्रदूषण को लेकर लंदन में हुए शोध के बारे में बताया गया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर जताई गई चिंता भी पेज पर है।           

इसके अलावा, अमर उजाला पर नजर डालें, तो फ्रंट पेज की लीड राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर है, लेकिन मंत्रिमंडल के अन्य फैसलों को लीड का हिस्सा बनाने के बजाय अलग से रखा गया है। जैसे कि चीफ ऑफ डिफेंस के पद को मंजूरी। पेज की तीसरी प्रमुख खबर है जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बलों की 72 कंपनियां हटाने का फैसला। मारुति के पूर्व एमडी की घोखाधड़ी को अखबार ने प्रमुखता से पेज पर जगह दी है। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और मेट्रो यात्रियों को नए साल से मिलने वाली सौगात डेढ़-डेढ़ कॉलम में हैं। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले जनवरी से वाई-फाई का लुत्फ उठा सकेंगे। एंकर में केजरीवाल सरकार के 65000 झुग्गीवालों को पक्का घर देने के वादे को रखा गया है। सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

सबसे आखिर में रुख करते हैं दैनिक जागरण का। अखबार में आज भी दो फ्रंट पेज हैं। पहले पेज की लीड राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर है, जबकि रेलवे से जुड़े फैसलों को सेकंड लीड का दर्जा मिला है। आठ सेवाओं के विलय के साथ ही रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके अलावा, एम्स के खातों से 12 करोड़ उड़ाने वाले हैकरों की गिरफ्तारी सहित कुछ समाचार संक्षिप्त में हैं। दूसरे फ्रंट पेज की शुरुआत पड़ोसी मुल्कों से भारत आये शरणार्थियों द्वारा बयां की गई हैवानियत से हुई है, जिसे टॉप बॉक्स में रखा गया है। लीड संजीव गुप्ता की बाईलाइन है, जिन्होंने बच्चों पर प्रदूषण के दुष्परिणामों को रेखांकित किया है। इसके अलावा, लोन घोटाले में फंसे मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर से जुड़ा समाचार भी प्रमुखता के साथ पेज पर है। एंकर की बात करें तो यहां विश्व क्रिकेट में बज रहे कोहली और धोनी के डंके के बारे में बताया गया है।

आज का ‘किंग’ कौन?

1: लेआउट के नजरिये से ‘नवभारत टाइम्स’ अव्वल है। वहीं, ‘राजस्थान पत्रिका’ का फ्रंट पेज भी आज बेहतर दिखाई दे रहा है।

2: खबरों की प्रस्तुति में ‘दैनिक जागरण’ को छोड़कर सभी अखबार बेहतर हैं, लेकिन सबसे आकर्षक प्रस्तुति ‘नवभारत टाइम्स’ की है। सीमित जगह में भी अखबार ने लीड को अच्छी तरह से पाठकों के समक्ष रखा है।

3: कलात्मक शीर्ष के मामले में सभी अखबारों के हाथ खाली हैं।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स हिन्दुस्तान दैनिक जागरण अमर उजाला दैनिक भास्कर नवभारत टाइम्स राजस्थान पत्रिका न्यूजपेपर कवरेज न्यूजपेपर्स अखबारों का विश्लेषण अखबार समीक्षा
सम्बंधित खबरें

‘दैनिक जागरण’ में रेजिडेंट एडिटर प्रदीप शुक्ला ने दिया इस्तीफा

प्रदीप शुक्ला इस अखबार के साथ करीब 20 साल से जुड़े थे और करीब दो साल से दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

4 days ago

नवरात्रि के आगमन से बड़े ब्रैंड्स के अखबारों में ऊर्जा का संचार तेज

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत ने भारत के प्रिंट इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया है। नेशनल और रीजनल दोनों ही तरह के बड़े दैनिक अखबारों  ने विज्ञापनों में भारी उछाल दर्ज किया है।

5 days ago

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी और अनुज कुमार सिन्हा की किताबों का दिल्ली में हुआ विमोचन

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दो अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

1 week ago

'अमर उजाला' में रेजीडेंट एडिटर बने आशीष तिवारी, मिली इस यूनिट की कमान

आशीष तिवारी इससे पहले ‘अमर उजाला वेब सर्विसेज’ (Amar Ujala Web Services) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां वह नेशनल टीम में कार्यरत थे।

1 week ago

बॉलीवुड स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने एडवोकेट डॉ. अजय कुमार पांडे की किताब का किया विमोचन

कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और आईटीवी ग्रुप, इंडिया न्यूज व आज समाज के एडिटोरियल डायरेक्टर पद्मश्री आलोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

15 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago