होम / प्रिंट / हेडलाइन के मामले में आज बाजी मार गया 'दैनिक भास्कर'

हेडलाइन के मामले में आज बाजी मार गया 'दैनिक भास्कर'

दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स में आज दो फ्रंट पेज हैं, जबकि हिन्दुस्तान में तीसरे पेज को फ्रंट पेज बनाया गया है

नीरज नैयर 4 years ago

दिल्ली से प्रकाशित अखबारों में आज महाराष्ट्र की नई संभावित सरकार को लीड लगाया गया है। शुरुआत आज सबसे पहले दैनिक भास्कर से करते हैं। लीड महाराष्ट्र का सियासी संग्राम है, जिसे ‘अबकी बार खो दी सरकार’ शीर्षक के साथ पूरे आठ कॉलम में सजाया गया है। लीड में हर उस बात को रखा गया है, जिससे पाठकों का परिचित होना जरूरी है। पेज पर दूसरी बड़ी खबर अयोध्या पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला है।

वहीं, कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने संबंधी बिल के लोकसभा में पेश होने के साथ ही 5जी की आस लगाये लोगों के लिए एक बुरी खबर भी इस पेज पर है। 5जी के लिए अभी कम से कम पांच साल और इंतजार करना होगा। एंकर में विभोर शर्मा और अमित मिश्रा की बाईलाइन स्टोरी है। उन्होंने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के आधार पर भारत में भ्रष्टाचार की स्थिति को बयां किया है।   

आज हिन्दुस्तान में जैकेट विज्ञापन के चलते तीसरे पेज को फ्रंट पेज बनाया गया है। लीड पूरे सात कॉलम में महाराष्ट्र का सियासी संग्राम है। अखबार ने देवेंद्र फडणवीस की दो फोटो लगाई हैं। पहली फोटो उस वक्त की है, जब फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल से हंसकर बधाई स्वीकार कर रहे हैं और दूसरी राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए। पेज पर दूसरी बड़ी खबर के रूप में अयोध्या पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला है।

अभिनव उपाध्याय और सौरभ शुक्ल की बाईलाइन को भी पेज पर जगह मिली है। अभिनव ने जहां बताया है कि नए सत्र में डीयू में 15 फीसदी सीटें ज्यादा होंगी, वहीं सौरभ के अनुसार केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने से इनकार कर दिया है। एंकर में हेमवती नंदन राजौरा की बाईलाइन स्टोरी है, जिन्होंने गर्भपात को लेकर हुए शोध पर प्रकाश डाला है। 21 आयकर अधिकारियों के जबरन रिटायरमेंट की खबर को अखबार ने संक्षिप्त में रखा है।

अब अमर उजाला की बात करें तो लीड महाराष्ट्र है, जिसमें उद्धव ठाकरे की तिलक कराते हुए फोटो है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले को प्रमुखता के साथ लीड के पास रखा गया है। वहीं, मोदी सरकार की भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की खबर को भी फ्रंट पेज पर जगह मिली है। आयकर विभाग के 21 अफसरों को जबरन रिटायर किया गया है। इस खबर के साथ ही पेज पर भ्रष्टाचार में आई कमी से जुड़ा समाचार भी है। इसके मुताबिक, एक साल में रिश्वतखोरी 10% घटी है।

वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी का तबादला करके उनकी जगह कलराज मिश्र को राज्यपाल बनाया जा सकता है। अखबार ने इस खबर को सिंगल में रखा है, जबकि 140 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी तीन कॉलम में है। एंकर में दिल्ली पुलिस को हाई कोर्ट से मिला निर्देश है। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि उर्दू-फारसी के बजाय साधारण शब्दों में एफआईआर दर्ज करें।

नवभारत टाइम्स को देखें तो आज इस अखबार में दो फ्रंट पेज हैं। पहले पेज पर दसवीं-बारहवीं की परीक्षा को लेकर सीबीएसई की तैयारी लीड है। दरअसल, सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने वाला है, इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता बढ़ाना और विश्लेषण के नजरिये से सोचने की क्षमता विकसित करना है। जेएनयू विवाद पहले कॉलम में फोटो के साथ है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस में कटौती कर दी है, लेकिन छात्र यूनियन इससे संतुष्ट नहीं है। आज भी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने संबंधी बिल संसद में पेश किया गया है, इस खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से पेज पर रखा है। इसके अलावा, दो सिंगल ‘सबरीमाला जा रही महिला पर मिर्ची अटैक’ और  ‘एक साल सरकारी घर में ही रह सकेंगे शहीद के परिजन’ सहित कुछ समाचार संक्षिप्त में हैं। अयोध्या पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले को अखबार ने संक्षिप्त में जगह दी है।

दूसरे फ्रंट पेज को देखें, तो मुस्कुराते उद्धव ठाकरे की फोटो के साथ महाराष्ट्र से जुड़ी खबर को सात कॉलम में सजाया गया है। ‘फ्लोर टेस्ट से पहले खिसकी जमीन’ शीर्षक तले लगी इस खबर में पाठकों को पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताने की कोशिश की गई है। ‘नवभारत टाइम्स’ के पहले फ्रंट पेज पर आधा पेज विज्ञापन होने के कारण खबरों वाला भाग ही शो हो रहा है, इसलिए यहां पर खबरों वाले भाग को ही लगाया गया है जबकि दूसरा फ्रंट पेज पूरा शो हो रहा है।

सबसे आखिर में आज दैनिक जागरण का रुख करते हैं। अखबार में आज दो फ्रंट पेज हैं। पहले पेज पर सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र है, जिसमें हाथ जोड़े उद्धव ठाकरे की फोटो है। पेज पर दूसरी और आखिरी बड़ी खबर अनिल भारद्वाज की बाईलाइन है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे पहलवान सेना में भर्ती हो रहे हैं।

दूसरे पेज की लीड सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला है। बोर्ड अयोध्या पर अदालत के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा। संविधान दिवस पर पीएम मोदी द्वारा नागरिकों को उनके कर्तव्य याद दिलाये गए। इस समाचार को अखबार ने प्रमुखता के साथ पेज पर रखा है। घाटी में इंटरनेट पर पाबंदी पर मोदी सरकार की सफाई को भी पेज पर स्थान मिला है। सरकार ने अदालत में पाबंदी को जायज ठहराया है।

आज का ‘किंग’ कौन?

1: लेआउट के नजरिये से सभी अखबारों के साथ-साथ आज ‘दैनिक जागरण’ के फ्रंट पेज भी अच्छे नजर आ रहे हैं।

2: खबरों की प्रस्तुति खासकर लीड के मामले में भी आज सभी अखबार आकर्षक कहे जा सकते हैं, लेकिन ‘दैनिक भास्कर’ सबसे आगे है।       

3: कलात्मक शीर्षक की बात करें, तो लीड की हेडलाइन में ‘अमर उजाला’ और ‘दैनिक जागरण’ को छोड़कर सभी ने प्रयोग किया है, मगर बाजी ‘दैनिक भास्कर’ के नाम रही है। ‘अब की बार खो दी सरकार’ शीर्षक के अलावा लीड का आईब्रो ‘संविधान का दिन रोशन, रात की सरकार सरेंडर’ भी अच्छा है।


टैग्स हिन्दुस्तान दैनिक जागरण अमर उजाला दैनिक भास्कर नवभारत टाइम्स न्यूजपेपर कवरेज न्यूजपेपर्स अखबारों का विश्लेषण अखबार समीक्षा
सम्बंधित खबरें

‘दैनिक जागरण’ में रेजिडेंट एडिटर प्रदीप शुक्ला ने दिया इस्तीफा

प्रदीप शुक्ला इस अखबार के साथ करीब 20 साल से जुड़े थे और करीब दो साल से दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

4 days ago

नवरात्रि के आगमन से बड़े ब्रैंड्स के अखबारों में ऊर्जा का संचार तेज

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत ने भारत के प्रिंट इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया है। नेशनल और रीजनल दोनों ही तरह के बड़े दैनिक अखबारों  ने विज्ञापनों में भारी उछाल दर्ज किया है।

5 days ago

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी और अनुज कुमार सिन्हा की किताबों का दिल्ली में हुआ विमोचन

नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दो अक्टूबर 2024 की शाम को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

1 week ago

'अमर उजाला' में रेजीडेंट एडिटर बने आशीष तिवारी, मिली इस यूनिट की कमान

आशीष तिवारी इससे पहले ‘अमर उजाला वेब सर्विसेज’ (Amar Ujala Web Services) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां वह नेशनल टीम में कार्यरत थे।

1 week ago

बॉलीवुड स्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने एडवोकेट डॉ. अजय कुमार पांडे की किताब का किया विमोचन

कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और आईटीवी ग्रुप, इंडिया न्यूज व आज समाज के एडिटोरियल डायरेक्टर पद्मश्री आलोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

15 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago