होम / प्रिंट / राष्ट्रपति पर लिखी किताब में है कुछ ऐसा विवादित मसला, पत्रकार-प्रकाशक पर दर्ज हुआ मुकदमा
राष्ट्रपति पर लिखी किताब में है कुछ ऐसा विवादित मसला, पत्रकार-प्रकाशक पर दर्ज हुआ मुकदमा
किताब के लेखक कैथरीन बेल्टन और उनके प्रकाशक को लंदन की अदालत में बुधवार को मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक किताब लिखी गई है, जिसका नाम है ‘पुतिन्स पीपुल: हाउ द केजीबी टूक बैक रशिया ऐंड देन टूक ऑन द वेस्ट’। इस किताब का जिक्र इसलिए क्योंकि किताब के लेखक एक ब्रिटिश पत्रकार हैं, जिन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। वैसे यह मुकदमा इसके प्रकाशक पर भी दर्ज हुआ है।
किताब के लेखक कैथरीन बेल्टन और उनके प्रकाशक को लंदन की अदालत में बुधवार को मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ा। यह मुकदमा चेल्सिया फुटबॉल क्लब के अरबपति मालिक रोमन अब्रामोविच और अन्य रूसी संपन्न व्यक्तियों ने दायर कराया है। दरअसल, इस किताब में केजीबी के पूर्व एजेंट पुतिन और उनके सहयोगियों की संपत्ति में सोवियत संघ के टूटने के बाद हुई कथित वृद्धि का जिक्र है।
अब्रामोविच ने कहा कि किताब में दावा किया गया है कि उन्होंने पुतिन के निर्देश पर वर्ष 2003 में चेल्सिया टीम को खरीदा था जो ‘झूठा’ और ‘मानहानि’ करने वाला है। इसलिए वह मॉस्को में फाइनेंशियल टाइ्म्स की पूर्व संवाददाता कैथरीन और प्रकाशक हार्पर कॉलिंस के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया है।
कैथरीन के खिलाफ रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी रोसन्फेट ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकाशक के खिलाफ रूसी कारोबारी मिखाइल फ्रिडमैन ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। हार्पर कॉलिंस के खिलाफ रूसी बैंकर पेट्रे एवन द्वारा डाटा सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं, फ्री स्पीच समूह ने इन मुदकमों पर चिंता जताते हुए कहा है कि अमीर लोगों द्वारा आलोचनाओं को शांत कराने के लिए ब्रिटिश अदालतों का इस्तेमाल करना आसान हो गया हैं। प्रकाशक ने कहा कि वह पूरी मजबूती से अपना बचाव करेगा।
टैग्स किताब व्लादिमीर पुतिन रूसी राष्ट्रपति प्रकाशक पुतिन्स पीपुल: हाउ द केजीबी टूक बैक रशिया ऐंड देन टूक ऑन द वे कैथरीन बेल्टन हार्पर कॉलिंस