होम / प्रिंट / बिजनेस अखबार Mint से जुड़े श्रुतिजीत केके, मिली यह जिम्मेदारी
बिजनेस अखबार mint से जुड़े श्रुतिजीत केके, मिली यह जिम्मेदारी
श्रुतिजीत ने यह जिम्मेदारी विनय कामत की जगह संभाली है, जिन्होंने सितंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
वरिष्ठ पत्रकार श्रुतिजीत केके (Sruthijith KK) ने अंग्रेजी के बिजनेस अखबार ‘मिंट’ (Mint) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर बतौर एडिटर-इन-चीफ जॉइन किया है। उन्होंने विनय कामत की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है, जिन्होंने सितंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि मिंट के साथ श्रुतिजीत की यह दूसरी पारी है। वर्ष 2007 में जब यह अखबार लॉन्च हुआ था, तब वह इसकी फाउंडिंग टीम के मेंबर थे। उन्होंने इसके रिपोर्टर के तौर पर भी काम किया था।
श्रुतिजीत को प्रिंट के साथ डिजिटल में काम करने का अनुभव है। पूर्व में वह ‘ईटी मैगजीन’ (ET Magazine), ‘हफपोस्ट’ (HuffPost) के इंडिया एडिशन के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह ‘एप्पल इंक’ (Apple Inc) में इंडिया ऐप के स्टोर एडिटर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
टैग्स मिंट विनय कामत श्रुतिजीत केके