होम / प्रिंट / 'द पॉयनियर' की एडिटर-इन-चीफ बनीं शोबोरी गांगुली
'द पॉयनियर' की एडिटर-इन-चीफ बनीं शोबोरी गांगुली
'द पॉयनियर' (The Pioneer) में शोबोरी गांगुली (Shobori Ganguly) को एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
'द पॉयनियर' (The Pioneer) में शोबोरी गांगुली (Shobori Ganguly) को एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है। वह अखबार के हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों की मुद्रक (printer) व प्रकाशक (publisher) भी होंगी।
बता दें कि गांगुली दो दशकों से अधिक समय से अखबार से जुड़ी हुईं हैं और उन्होंने सीईओ व डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर अखबार को अपनी सेवाएं दी हैं।
हाल ही में नरेन्द्र कुमार की मृत्यु से ही मुद्रक एवं प्रकाशक का पद रिक्त था। गांगुली डॉ. चंदन मित्रा (अब दिवंगत) की पत्नी हैं। उन्होंने अखबार के लिए एक्सटर्नल अफेयर्स की संपादक के तौर पर भी काम किया है।
वहीं, सितंबर 2021 में डॉ. मित्रा के निधन के बाद से ही एडिटर-इन-चीफ का पद भी रिक्त था।
पायनियर के 11 अंग्रेजी और चार हिंदी संस्करण हैं। इसकी एक वेबसाइट dailypioneer.com भी है। बताया जा रहा है कि अखबार भारी घाटे में है और उसने अपना डीएवीपी पैनल भी खो दिया है।
टैग्स द पॉयनियर एडिटर-इन-चीफ शोबोरी गांगुली